अकेले किया 5 वाहनों की चोरी, शातिर आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग, राजनांदगांव और खैरागढ़ में किया बाइक चोरी

CG Prime News@भिलाई. सीसीटीवी कैमरे की मदद से एक शातिर वाहन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी सतीश कुमार साहू के कब्जे से चोरी की पांच बाइक जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर  कार्रवाई की।

एसीसीयू एएसपी अनुराग झा ने बताया कि बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी। एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर भीड़, बाजार और अस्पतालों के आस पास टीम को अलर्ट किया गया। एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया। एक संदेही युवक मिला। उसे पकड़ा गया और पूछताछ की गई। पंचशील नगर निवासी सतीश साहू (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज, राजनांदगांव और खैरागढ़ से बाइक चोरी करने स्वीकार किया। टीम ने आरोपी की निशानदेही पर बाइकों को जब्त किया गया।