CG Prime News@भिलाई. बीएसपी स्कूल के पास मनोत्तेजक टेबलेट के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 557 टेबलेट जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 8/21 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक आरोपी स्कूल के पास खड़े होकर नशे की दवा का सप्लाई कर रहे थे।

वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली। एक युवक मनोत्तेजक औषधियों को बेचने के लिए ग्राहक खोज रहा है। तत्काल एसीसीयू की टीम सड़क 18 सुभाष चौक बीएसपी स्कूल मैदान के पास पहुंची। जहां आरोपी विनोद तिवारी और सुरेन्द्र सिंह गिल उर्फ सोनू को दबोच लिया। दोनों आरोपियों की तलाशी ली। आरोपियों के कब्जे से मनोत्तेजक औषधियां 557 टेबलेट (स्पास ट्रैंकन प्लस कैप्सूल व अल्फाजोलम टेबलेट) बरामद किए। इस कार्यवाई में एसीसीयू से सहायक उपनिरीक्षक शमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र मंढरिया, आरक्षक अरविंद मिश्रा, अमित दूबे, रिंकू सोनी, नितिन सिंह, डी प्रकाष, राकेश चौधरी व थाना वैशाली नगर से सहायक उपनिरीक्षक सुरेश पाण्डेय, दिनेष कुमार, भागवत कुमार, जितेन्द्र सिंह और हेमेन्द्र बंछोर की भूमिका रही।

