दो सगे भाईयों ने बहन के प्रेमी को दी दर्दनाक मौत, पहले चेहरे पर रॉड से किया वार, फिर…

रायगढ़ जिले में प्रेम संबंध के विवाद को लेकर हुई युवक की हत्या का मामला अब सुलझ गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस मामले को सुलझाने में पुलिस को भी थोड़े समय लग गए। दरअसल मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तराईमार है।

जानें पूरा मामला…

प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। (CG Crime News) दरअसल, धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तराईमार निवासी मृतक दयानंद साहू का गांव की ही युवती महिमा सिदार से प्रेम संबंध था। जो पिछले पांच वर्षों से चल रहा था। 31 मार्च 2025 की रात महिमा सिदार ने दयानंद को दवाई लेकर घर आने को कहा।

Raigarh Crime News

जब वह दवाई लेकर पहुंचा, तो रात करीब 12 बजे महिमा के दोनों भाई निरंजन सिदार 31 वर्ष एवं राजू सिदार 18 वर्ष वहां आ गए। गवाह महिमा सिदार के अनुसार, निरंजन सिदार ने दयानंद के चेहरे पर लोहे की रॉड से वार किया, जिससे वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद राजू सिदार ने उसके सिर और पीठ पर दो-तीन बार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।