अंबिकापुर। बारात में शामिल होकर खुशी-खुशी घर लौट रहे बाइक सवार 3 दोस्तों को अज्ञात पिकअप ने अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर जजगा मोड़ के पास टक्कर मार दी। हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरे का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाकारी पिकअप में डीजे का साउंड बॉक्स लोड था। पुलिस पिकअप चालक की तलाश कर रही है। हादसे में 2 युवकों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम बरगवां निवासी अजय सिंह पिता बाबूलाल सिंह 25 वर्ष, राजू सिंह पिता मंगल साय 35 वर्ष व रविंद्र सिंह पिता केश्वर 25 वर्ष बारात में शामिल होने ग्राम उमेश्वरपुर गए थे। दुल्हन के घर खाना खाने के बाद तीनों देर रात बाइक से घर के लिए निकल गए।

वे रात करीब 3.30 बजे बिलासपुर-अंबिकापुर एनएच- 130 पर लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उदयपुर से लगे ग्राम जजगा मोड़ के पासे पहुंचे ही थे कि डीजे लोड अज्ञात पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे अजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजू व रविंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक अजय का सिर 2 हिस्सों में बंट गया।
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
सडक़ हादसे की सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 टीम में पदस्थ आरक्षक रामकुमार यादव, चालक राकेश बड़ा सहित भाजपा नेता जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक व घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
यहां से घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक का इलाज जारी है। पुलिस पिकअप चालक की तलाश कर रही है।

