रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिनों के आंत्रप्रेन्योर एंड स्टार्टअप समिट का आगाज..

देश के नामी एंजल इनवेस्टर्स और स्टार्टअप फाउंडर भिलाई पहुंचे, युवाओं का आइडिया परखकर देंगे करोड़ों की फंडिंग…

बड़ी कंपनी में बदलेंगे छत्तीसगढ़ के 8 स्टार्टअप, इनवेस्टर्स को बिजनेस आइडिया दिखाकर पाएंगे फंड, हजारों नौकरियां बढ़ेंगी

CG Prime News@ भिलाई.अगले दो साल में देश के कई बड़े स्टार्टअप छत्तीसगढ़ में अपना बाजार जमाएंगे। इससे प्रदेश के हजारों युवाओं को इन कंपनियों में नौकरियां मिलेंगी। नौकरियां देने से पहले स्टार्टअप्स प्रदेश के गांवों और शहरों के युवाओं को 15 दिनों की ट्रेनिंग देंगे। इसके बाद उन्हें गैरेंटेड नौकरी दी जाएगी। यह बातें शुक्रवार को भिलाई के रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज में शुरू हुए दो दिनों के छत्तीसगढ़ आंत्रप्रेन्योर समिट के दौरान लीडिंग कंपनी यूक्लीन के फाउंडर अरुणाभ सिन्हा ने बताईं।

उन्होंने बताया कि अपना बीटेक आईआईटी बॉम्बे से पूरा किया है। कैंपस प्लेसमेंट में 84 लाख रुपए सालाना पैकेज पर नौकरी मिली। इसमें कुछ साल काम किया। फिर लगा कि खुद का कुछ करना चाहिए। इसके लिए लॉन्ड्री के बिजनेस का आइडिया आया। उन्होंने आगे कहा कि खानदान का पहला व्यक्ति हूं, जिसने बिजनेस की सोची और वो भी धोबी का बिजनेस। पूरा परिवार शासकीय व निजी कंपनियों में उच्च पद पर हैं। फिर भी परिवार खिलाफ नहीं था, इसलिए ७ लाख प्रति माह की नौकरी छोड़़ दी और दो स्टोर के साथ लॉन्ड्री का काम शुरू किया। आज यूक्लीन सौ करोड़ की कंपनी है। अरुनाब ने स्टार्टअप की दिशा में बढ़ रहे युवाओं को मोटिवेट करते हुए कहा कि काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। उस छोटे से काम एक आंत्रप्रेन्योर कितना बड़ा बना सकता है, यह मायने रखता है।

इनवेस्टर्स जारी करेंगे फंडिंग

रूंगटा कॉलेज में यह आंत्रप्रेन्योर एंड स्टार्टअप समिट केंद्र सरकार के स्टार्टअप इंडिया मिशन और छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से कराई जा रही है। दो दिनों की समिट में इंडिया इनवेस्टर्स नेटवर्क के फाउंडर सीईओ राहुल नर्वेकर, ओएनडीसी से अदीति सिंघा, रायपुर जिला पंचायत सीईओ अभिनव मिश्रा, 36 आईएनसी के सीईओ अजीतेश पांडेय सहित देश की मल्टीनेशनल कंपनियों के उच्च अधिकारी और इनवेस्टर्स शामिल हो रहे हैं। इस स्टार्टअप समिट के लिए छत्तीसगढ़ सहित देशभर से 985 स्टार्टअप के आवेदन मिले थे, जिनमें से 50 श्रेष्ठ बिजनेस आइडिया को चयनित किया गया है। कार्यक्रम में नए उभरते स्टार्टअप इनवेस्टर्स के सामने अपना बिजनेस आइडिया रखेंगे। फंडिंग के लिए पिच करेंगे। स्टार्टअप आइडिया में भविष्य की संभावनाएं दिखने पर उन्हें 10 लाख से लेकर 10 करोड़ रुपए की फंडिंग दी जाएगी। शनिवार को इनवेस्टर्स छत्तीसगढ़ से आए युवाओं के बिजनेस आइडिया को सुनकर फंडिंग जारी करेंगे।

प्रदेश के 8 स्टार्टअप शामिल

रूंगटा आर-1 ग्रुप के डायरेक्टर इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन डॉ. मनोज वर्गीस ने बताया कि समिट में शनिवार को नॉलेज शेयरिंग सेशन होंगे, जिसमें कंपनियों के फाउंडर और आला अधिकारी आंत्रप्रेन्योर्स को स्टार्टअप को सही दिशा में ले जाने के लिए मोटिवेट करेंगे। आंत्रप्रेन्योर्स को सम्मानित भी किया जाएगा। इस समिट के लिए छत्तीसगढ़ के 8
स्टार्टअप चयन किए गए हैं, जिनको एंजल इनवेस्टर्स के सामने अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। ये इनवेस्टर्स बिजनेस प्लान को परखकर इनकी कंपनी में पैसा लगाएंगे।

प्रदेश इन्क्यूबेशन करेगा मदद छत्तीसगढ़

शासन के इन्क्यूबेशन सेंटर 36 आईएनसी के सीईओ अजीतेश पांडेय ने युवाओं से कहा कि प्रदेश में भी स्टार्टअप कल्चर बढ़ाने के लिए तमाम जतन किए जा रहे हैं। स्टार्टअप के लिए लोन से लेकर मार्केट तलाशने तक मदद की जा रही है। जल्द ही देश के नामी स्टार्टअप छत्तीसगढ़ आएंगे, जिससे लोकल युवाओं को रोजगार से लेकर खुद के व्यवसाए का मोटिवेशन भी मिलेगा। कार्यक्रम में रूंगटा ग्रुप के चेयरमैन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर डॉ. सौरभ रूंगटा, सोनल रूंगटा, रूंगटा बिजनेस इन्यूबेशन के सीईओ जी. वेणुगोपाल मौजूद रहे।