शासकीय जमीन पर कब्जा और फर्जी रजिस्ट्री करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

य जमीन पर कब्जा और फर्जी रजिस्ट्री करने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार

कोटवार समेत दो आरोपी गिरफ्तार अब तक 13 आरोपी पकड़ाए

CG Prime News: भिलाई. दुर्ग पुलिस (durg police) ने शासकीय जमीन पर कब्जा और फर्जी रजिस्ट्री कर जमीन की बिक्री करने के मामले में राजनांदगांव निवासी आरोपी कोटवार रतन लाल और इंदल यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन आरोपियों से पुलिस ने मोबाइल फोन और जमानत में लगने वाले विभिन्न व्यक्तियों के आधार कार्ड भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले का मास्टरमाइंड बीजेपी नेता व नगर निगम भिलाई जोन-3 अध्यक्ष संतोष नाथ उर्फ जलंधर फरार है। चौकाने वाली बात यह है कि 15 दिन बाद भी पुलिस उसे नहीं पकड़ पाई।

यह भी पढ़ेः भारत सरकार ने रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज को दी एआईसीटीई आइडिया लैब की स्वीकृति, प्रदेश के छात्रों को फायदा

दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में इस गंभीर मामले की जांच की जा रही है। आरोपीगणों ने फर्जी आधार कार्ड, ऋण पुस्तिका और अन्य दस्तावेजों का इस्तेमाल कर इस अपराध को अंजाम दिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नए आरोपियों में राजनांदगांव निवासी रतन लाल और इंदल यादव शामिल हैं। इन आरोपियों ने फर्जी ऋण पुस्तिकाओं को इंदल यादव से प्राप्त किया था और उन दस्तावेजों के आधार पर भूमि का सौदा किया। आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि जमानत के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया था और उन कार्डों को अपने पास रखा गया था। मामले की आगे की जांच जारी है। इसमें अभी और भी आरोपी का नाम जुड़ सकता है।

जानिए क्या है मामला

वैशाली नगर थाना प्रभारी अमित अदानी ने बताया कि 21 मार्च 2023 को अतिरिक्त तहसीलदार ने शिकायत की थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि शासकीय भूमि को फर्जी तरीके से बेचने का प्रयास किया गया। आरोपियों ने फर्जी ऋण पुस्तिका का उपयोग कर भूमि के सौदे किए थे। आरोपीगणों द्वारा भूमि की रजिस्ट्री को 10-10 लाख रुपये के मूल्य पर किया गया, जिसमें एक आरोपी ने नकली दस्तावेजों के आधार पर भूमि की बिक्री की। इस मामले में अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें राजनांदगांव के ग्राम कापा का कोटवार भी शामिल है।