ट्रक ने पति-पत्नी को कुचला… बोनट में फंसी शख्स की लाश को 1KM तक घसीटा, हादसे के पहले शिक्षक को भी मारी टक्कर

बलरामपुर। Huge Road Accident: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से दंपति की मौत हो गई। इस दौरान शख्स की लाश ट्रक के सामने हिस्से में फंसी रही। मामला रामानुजगंज थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों का नाम लल्लू सिंह (36) और निशा सिंह (30) है, जो रामानुजगंज के चाकी गांव के रहने वाले थे। दोनों शादी में शामिल होने गए थे, वहां से लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।

जानें कैसे हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम, चाकी के लल्लू सिंह पिता मनराज उम्र 36 वर्ष अपनी पत्नी निशा सिंह के साथ रामानुजगंज किसी काम से बाइक से आया था। जिसके बाद वह शाम 4:15 के करीब वापस जा रहा था। इसी दौरान गम्हरिया संग्रहण केंद्र के सामने तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही लल्लू सिंह की मौत हो गई। वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पत्नी को तत्काल रामानुजगंज अस्पताल लाया गया परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।

एक किलोमीटर तक घसीटा

घटना महावीरगंज धान संग्रहण केंद्र के सामने की है, जहां पर लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए ट्रक ड्राइवर के द्वारा बाइक से आ रहे दंपति को टक्कर मारने के बाद करीब 1 किलोमीटर तक ट्रक के बोनट के लोहा में लटक कर घसीटते हुए ले गया।

हादसे के पहले शिक्षक को मारी टक्कर

बताया जा रहा है कि हादसे से कुछ समय पहले इसी ट्रक ने मेघुली गांव में शिक्षक कपिल देव सिंह को भी टक्कर मारी थी। उन्हें गंभीर हालत में रामानुजगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त मौजूद चश्मदीद ने बताया कि ट्रक तेज रफ्तार में था, जिससे यह हादसा हुआ है।

वहीं मामले में बलरामपुर पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। आरोपी ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।