बलरामपुर। जिले के सामरी पाठ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटई पतरा में शुक्रवार की रात तेज बारिश हो रही थी। इसी बीच एक घर के पास तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आकर 7 वर्ष व 15 वर्ष की 2 बहनें और पड़ोस में रहने वाली एक वृद्ध महिला घायल हो गई। परिजनों द्वारा तीनों घायलों को कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिजली का झटका लगा
शुक्रवार को सामरी पाठ क्षेत्र में रात में बारिश हो रही थी। इसी बीच क्षेत्र के ग्राम कटई पतरा में रात करीब 9 बजे तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली का झटका लगने से निधि कुमारी पिता जंगली राम 7 वर्ष व उसकी बड़ी बहन जीवंती कुमारी 15 वर्ष घायल हो गए।
पंप के कनेक्शन भी जल गए
वहीं हीटर के समीप बैठी पड़ोस की फूलपरी गुप्ता पति अर्जुन गुप्ता 60 वर्ष घायल हो गई। दरअसल आकाशीय बिजली गिरने के कारण हीटर में अचानक करंट प्रवाहित होने लगा, इसके झटके से वह भी घायल हो गई। वहीं इनके घर के बल्ब, सबमर्सिबल पंप के कनेक्शन भी जल गए। इसके अलावा पड़ोस के अरविंद गुप्ता के घर का पंखा बल्ब भी जल गया।
