350 पुलिस अधीकारी और पीएसओ हुए प्रशिक्षित
CG Prime News@bhilai. चुनावी में सुरक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस ने कमर कस लिया है। वीवीआईपी, वीआईपी की तगड़ी सुरक्षा के लिए ३५० पीएसओ को प्रशिक्षित किया गया है। ताकि किसी प्रकार की सुरक्षा में कोई चूक न हो सकें।

सेक्टर-6 सिविक सेंटर महात्मा गांधी कला मंदिर में गुरुवार को दुर्ग और राजनांदगांव रेंज के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय रेंज स्तरीय पीएसओ प्रशिक्षण दिया गया। दुर्ग आईजी बीएन मीणा ने कार्यशाला के उद्देश्यों को विस्तार बताया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था ड्यूटी, अपराधों की रोकथाम एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी के अलावा वीआईपी सुरक्षा ड्यूटी भी जिला पुलिस का एक महत्वपूर्ण अंग है। इसे समझना जरुरी है। चुनाव के दौरान वीवीआईपी, वीआईपी प्रवास के समय जिले में उपलब्ध बल ही सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंधन करेंगे। दुर्ग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग ने प्रशिक्षण लेने आए अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में अपनी ड्यूटी में बहुत सावधानी पूर्वक करनी है। एक्सपर्ट के बताएं सुझाव को गंभीरता से अमल करना है। इस कार्यक्रम में पीएचक्यू आए अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए धन्यवाद दिया। रायपुर पुलिस मुख्यालय से आए पुलिस अधिकारियों ने पीएसओ को प्रशिक्षण दिया। दुर्ग रेंज और राजनांदगांव रेंज के जिलों से 350 से अधिक उपनिरीक्षक से आरक्षक स्तर प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुए। प्रशिक्षण के दौरान दुर्ग सिटी एएसपी अभिषेक झा, ग्रामीण एएसपी अनंत कुमार, आईसीयूडब्ल्यू एएसपी मीता पवार समेत राजपत्रित अधिकारी, दुर्ग रेंज व राजनांदगांव रेंज के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
वीवीआईपी की सूरक्षा की तैयारी पूरी
पीएचक्यू से आए एआईजी एमएल कोटवानी ने कहा कि वीआईपी सुरक्षा देना पुलिस की महती भूमिका है। सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी अधिकारियों को अपना 100 प्रतिशत देना आवश्यक है। इसमें 1 फीसदी भी गलती की गुंजाइश नहीं होती। सुरक्षा व्यवस्था में चुक क्षमा योग्य नहीं होती। इसके लिए हर पहलूओं को एक दिन की इस कार्यशाला में रखने की कोशिश की गई है। जानकारी को आत्मसात कर आगामी दिनों में कर्तव्य के दौरान पुलिस बल में अपनी व्यवसायिक दक्षता का परिचय देने कहा गया।
पीएसओ हुए प्रशिक्षित
आईजी एमएल कोटवानी ने प्रशिक्षण में वीवीआईपी, वीआईपी सुरक्षा, सुरक्षा श्रेणियां, निर्धारत तत्व संबंधित निर्देश, वीआईपी सुरक्षा के सिद्धांत, आपातकालीन उपबंध, आमसभा, मंच, हेलीपेड, मार्ग व्यवस्था, हाईराईज, कैम्प व्यवस्था समेत विषय पर क्लास ली गई। उप पुलिस अधीक्षक निशांत शर्मा ने मोटर केड, एस्कार्ड अधिकारी, पायलेट अधिकारी इत्यादि विषय पर प्रशिक्षण दिया। विशेष शाखा उप पुलिस अधीक्षक गुरूनारायण प्रधान ने एंटीसेबोटाज चेक व उसमें लगने वाले उपकरणों के संबंध में जानकारी दी। रायपुर वीआईपी सुरक्षा पीसी जयंतपाल ने पीएसओ की परिभाषा, उद्देश्य, सामान्य व्यवहार, कर्तव्य, वेशभूषा, महत्व इत्यादि विषय पर डेमो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
