कोरिया में स्कूटी पर 6 स्कूली बच्चों का खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस ने काटा 9 हजार का चालान

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक स्कूटी पर 6 स्कूली बच्चों के खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 6 स्कूली छात्र एक ही स्कूटी पर सवार होकर न केवल सड़क पार करते हैं, बल्कि यातायात नियमों की भी खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद यातायात पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए स्कूटी पर 9 हजार रुपये का ई-चालान जारी किया है।

जानें क्या है पूरा मामला

यह घटना 1 जुलाई की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, रामानुज हाई सेकेंडरी स्कूल के 12 से 15 साल के बच्चे छुट्टी होने के बाद बाहर निकले और SECL चौक पर एक स्कूटी में सवार हो गए। पहले चार बच्चे स्कूटी पर बैठकर सड़क पार करते हैं, जबकि दो अन्य पीछे-पीछे पैदल चलते हैं। सड़क पार करने के बाद दोनों बच्चे भी स्कूटी पर चढ़ जाते हैं। वायरल वीडियो में एक बच्चा स्कूटी के फुट रेस्ट पर खड़ा होकर सफर करता हुआ नजर आता है, जो बेहद खतरनाक और असंतुलित स्थिति को दर्शाता है।

कोरिया में स्कूटी पर 6 स्कूली बच्चों का खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस ने काटा 9 हजार का चालान

यातायात विभाग की सख्ती

वीडियो वायरल होते ही ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई। स्कूटी नंबर CG 16 CK 2131 की पहचान कर उसके विरुद्ध यातायात नियमों के उल्लंघन पर 9,000 रुपये का ई-चालान जारी किया गया। यातायात प्रभारी विमल राजवाड़े ने बताया कि नाबालिग बच्चों द्वारा इस तरह से वाहन चलाना और ओवरलोडिंग करना एक गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि वाहन स्वामियों और अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को मोटर वाहन न सौंपें, क्योंकि इससे उनकी और दूसरों की जान को खतरा हो सकता है।

शिक्षा विभाग ने भी लिया संज्ञान

मामला शिक्षा विभाग तक भी पहुंचा है। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) जितेंद्र गुप्ता ने इस पूरे मामले को गंभीर मानते हुए रामानुज हाई सेकेंडरी स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया है कि वे सुनिश्चित करें कि कोई भी छात्र स्कूल आने-जाने के लिए मोटर वाहन का उपयोग न करे, विशेषकर जब वह नाबालिग हो। साथ ही स्कूलों को यह जिम्मेदारी भी दी गई है कि वे अपने छात्रों की यात्रा सुरक्षा के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करें।

अभिभावकों और स्कूलों को दी गई सख्त चेतावनी

प्रशासन और यातायात विभाग दोनों ने इस घटना को चेतावनी के रूप में लिया है। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करें और किसी भी परिस्थिति में नाबालिगों को वाहन न चलाने दें। वहीं स्कूलों को भी भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए सख्त निगरानी रखने को कहा गया है।