दुर्ग जिले में तीन सनसनीखेज घटनाएं, इलाके में दहशत का माहौल

एक ही दिन दो युवक की हत्या और तीसरी डीकंपोज बॉडी मिली

दुर्ग। जिले में रविवार की देर रात और सोमवार की सुबह तीन अलग-अलग घटनाओं ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। अंजोरा गाँव के ईंट-भट्ठे में हत्या, अहिवारा में ढाबा संचालक द्वारा युवक की चाकू मारकर हत्या और नगपुरा क्षेत्र के आमला बगीचा से अज्ञात शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है।

अंजोरा गाँव के ईंट-भट्ठे में युवक की हत्या

दुर्ग जिले के अंजोरा गांव में देर रात एक ईंट-भट्ठे पर शराब पार्टी के दौरान विवाद हुआ, जिसके बाद युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान किसन साहू के रूप में हुई है। अंजोरा पुलिस ने बताया, किसन अपने तीन साथियों के साथ शराब पी रहा था, तभी विवाद के बाद आरोपियों ने उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है।

अहिवारा में ढाबा संचालक ने युवक की हत्या

अहिवारा रेलवे क्रॉसिंग मार्केट के पास स्थित ‘बिहार ढाबा’ में पैसों के लेन-देन के विवाद को लेकर ढाबा संचालक आशुतोष कुमार ने चाकू से हमला कर दिया। नंदनी थाना प्रभारी पारस ठाकुर ने बताया कि जासीम सिद्दीकी और उसका साथी संदेश गुप्ता ढाबा पर अपना लगभग दो लाख रुपये का बकाया पैसा मांगने पहुंचे थे। इस पर विवाद इतना बढ़ा कि संचालक ने चाकू से दोनों पर वार कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जासीम की रास्ते में ही मौत हो गई। संदेश गुप्ता की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने आरोपी ढाबा संचालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

नगपुरा के आमला बगीचा में अज्ञात शव मिला

इसी बीच नगपुरा चौकी क्षेत्र के आंवला बगीचा में एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान संभव नहीं हो पाई। आशंका जताई जा रही है कि शव तीन से चार दिन पुराना हो सकता है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को शासकीय मेडिकल कॉलेज कचांदूर भेज दिया है और आसपास के इलाकों से लापता लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

इलाके में दहशत और पुलिस की सख्ती

एक ही दिन में तीन अलग-अलग घटनाओं ने दुर्ग जिले में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मश्री तवर ने बताया कि है कि सभी मामलों की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।