CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat chunav 2025) के पहले चरण में सोमवार को 53 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में सुबह 6:45 बजे से वोटिंग जारी है। दोपहर 1 बजे तक 45.52 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं दुर्ग जिले में भी सरपंच, पंच और जनपद पंचायत सदस्यों के लिए वोटिंग जारी है। दुर्ग जिले में दोपहर 1 बजे तक 45.19 फीसदी मतदान हुआ है। जिले में सबसे ज्यादा 47.10 प्रतिशत महिलाएं वोट करने के लिए मतदान केंद्र पहुंची। दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगा। जिसके बाद परिणाम जारी हो किए जाएंगे।

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव, कहीं प्रत्याशी का सिर फोड़ा तो कहीं विधायक के भाई के पक्ष में वोटिंग को लेकर बवाल
दो घंटे रोका वोटिंग
कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के चीता पाली गांव में सरपंच प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह में बदलाव को लेकर विवाद हो गया। सरपंच प्रत्याशी तिलोत्तमा को ताला-चाबी का चुनाव चिन्ह मिला था। इसकी जगह बैलेट पेपर पर कोई और चुनाव चिन्ह छप गया। इससे पोलिंग बूथ पर विवाद हो गया, जिसके चलते 2 घंटे तक मतदान रुका रहा।
विधायक के भाई के पक्ष में वोट कराने का आरोप
सूरजपुर जिले के जयनगर के महाबीरपुर सोमवार को वोटिंग के दौरान मारपीट हो गई है। यहां बूथ क्रमांक 7 के प्रत्याशी के समर्थकों ने अपने विपक्षी प्रत्याशी का सिर फोड़ दिया है। मतदान के दौरान बूथ क्रमांक 7 के पंच प्रत्याशी जाहिदा खातून के समर्थकों ने विनय गुप्ता को पीटा है। वहीं रायपुर के आरंग के भैंसा मतदान केंद्र में बीजेपी विधायक गुरु खुशवंत साहेब के भाई के पक्ष में वोट कराने का आरोप है। आरंग वोटिंग सेंटर में महिला मतदानकर्मी सौरभ के फोटो वाले पर्चे लेकर बैठी थी। जिसके बाद यहां बवाल हो गया।
प्रतिष्ठा दाव पर
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में सीएम विष्णुदेव साय के समधी समेत 6 पूर्व मंत्रियों के रिश्तेदार चुनाव लड़ रहे हैं। जिससे यहां मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। इधर महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर सूरजपुर के वीरपुर मतदान केंद्र पहुंची। लाइन में लगकर मतदान किया। इसी बीच सूरजपुर के जयनगर के महाबीरपुर में मारपीट हुई है।
