फरार एक आरोपी की तलाश जारी
CG Prime News@Bhilai. ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज में ट्रांसपोर्टर से लूट के मामले में दुर्ग पुलिस को सफलता मिली है। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए कई हथकंडे अपनाएं, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक नहीं चली। घटना से 12 दिन बाद पुलिस ने आरोपी ब्याशु महानंद, सूरज राय को गिरफ्तार किया। इस मामले में फरार आरोपी शिवा मांझी की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाइल, एटीएम कार्ड आधर कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस और 29 हजार नकद बरामद किया है।

एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि 8 नवम्बर को ट्रांसपोर्टर रामेश्वर सिंह अपने दफ्तर से निकले। बाइक से घर जा रहे थे। बीईसी कंपनी नहर के पास आरोपी खुर्सीपार बालाजी नगर निवासी सूरज राय और जामुल राजीव नगर ब्याशु महानंद और शिवा मांझी मिलकर मारपीट कर लूट की। इसके बाद मौके से भाग गए। छावनी सीएसपी आशीष बंछोर के नेतृत्व में भिलाई तीन टीआई मनीष शर्मा ने एसीसीयू के साथ मिलकर टीम गठित की। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। मुखिबर के जरिए आरोपी सूरज और ब्याशु को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी शिवा मांझी अभी फरार है। आरोपियों के खिलाफ धारा 394, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।
पुलिस से बचने आरोपियों ने अपनाएं कई हाथकंडे
छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि लूट के बाद आरोपियों ने नकदी रकम को आपस में बांट लिया था। पैसे खर्च करने से पहले पुलिस ने अपना काम कर दिया। पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने इतनी चतुराई की, अपनी दाढ़ी और बाल को बनवा दिया। ताकि सीसीटीवी कैमरे आदि में उसकी पहचान नहीं कर पाए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और मुखबिर की मदद से पुलिस ने लूटे आरोपियों की रणनीति को फेल करते हुए धर दबोचा।
