वारदात: लॉकडाउन में बंद स्कूल का ताला तोड़कर घुसा चोर, तीन सीसीटीवी कैमरा चोरी किया एक में कैद

भिलाई@CG Prime News. उतई थाना क्षेत्र के ग्राम उमरपोटी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चोरों ने सेंधमारी कर कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरे और अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। लॉकडाउन की वजह से स्कूल बंद था। इसका फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया, लेकिन चोर की तस्वीर एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

उतई टीआई नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि स्कूल की प्राचार्य कृति प्रधान (53 वर्ष) ने शिकायत की है कि लॉकडाउन की वजह से स्कूल बंद था। 11 अप्रैल को चपरासी पौधों में पानी डालने स्कूल गया, तो देखा स्कूल के दरवाजे का ताला टूटा था। कार्यालय के अंदर में लगे एचपी कंपनी का दो मॉनिटर और तीन सीसीटीवी कैमरा चोरी हो गए हैं।

आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद

स्कूल में घुसे आरोपी ने बड़े ही शातिर अंदाज में चोरी किया। ताला लोहे के रॉड से तोड़कर अंदर घुसा। स्कूल में लगे तीन सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। जिससे उसकी तस्वीर कैमरे में न आए। उधर एक सीसीटीवी कैमरे पर उसकी नजर नहीं पड़ी। उसी कैमरे में आरोपी कैद हो गया। प्राचार्य ने बताया कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। गांव के सरपंच को भी चोरी की घटना से अवगत कराया गया है।

Leave a Reply