छत्तीसगढ़ के CRPF कैंप में गोली चलने से मचा हड़कंप, हेड कांस्टेबल घायल, उपचार के लिए रायपुर किया रेफर

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@धमतरी. धमतरी जिले के एक CRPF कैंप में सोमवार सुबह गोली चलने से हड़कंप मच गया। जवानों जब देखा तो हेड कांस्टेबल के हाथ में गोली लगी थी। उसे उपचार के लिए तुरंत रायपुर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार CRPF बिरना सिल्ली कैंप में एलएमजी गन की सफाई के दौरान गोली चल गई। गोली हाथ में लगने से एक हवलदार घायल हो गया। साथी जवानों ने उसे नगरी के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शुरुआती इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है।

SP ने बताया जवान की हालत सामान्य
धमतरी एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने बताया कि, हवलदार श्यामबीर के हाथ में गोली लगी है। घायल जवान को तत्काल रायपुर रेफर किया गया है। अब उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पूरा मामला जिला की सीमा क्षेत्र ग्राम बिरना सिल्ली का है, जहां पर सीआरपीएफ का कैंप है। पूरी घटना की जांच के लिए अब सीआरपीएफ कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी करेगी।