दुर्ग में नाबालिग लड़की की तालाब में लाश मिलने से मचा हड़कंप, दो भाइयों की थी इकलौती बहन

CG prime news@दुर्ग. दुर्ग जिले के पद्मनापुर थाना क्षेत्र में एक 15 साल की नाबालिग लड़की की सोमवार को तालाब में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। नाबालिग लड़की की डूबने की सूचना मिलने पर SDRF के गोताखोर घटना स्थल पहुंचे। इसके बाद नाबालिग की लाश को तालाब से बाहर निकाला गया। मिली जानकारी के अनुसार कंट्रोल रूम दुर्ग को पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के शीतला तालाब में लड़की के डूबने की सूचना मिली थी।

दुर्ग कंट्रोल रूम से जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में SDRF की टीम रवाना हुई। घटनास्थल पहुंचकर डीप डाइविंग के अनुभवी जवान इंद्रपाल यादव द्वारा बॉडी को तालाब से बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।

पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम भावना सागर उर्फ बेबो पिता दिनेश सागर उम्र 15 वर्ष निवासी सिविल लाइन के पास घासीदास वार्ड 47 है। नाबालिग के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पीएम के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा। फिलहाल लड़की तालाब में कैसे डूबी या उसने आत्महत्या की है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। वह दो भाइयों को इकलौती बहन थी।