भिलाई . छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट यानी यूजीसी में संचालित कोर्स की सीटें नहीं भर पाईं। यही वजह है कि सीएसवीटीयू ने एक बार फिर से पहले आओ-पहले पाओ के नियम से २३ अक्टूबर को फाइनल स्पॉट राउंड की अधिसूचना जारी कर दी है। वे छात्र जो प्रदेश के तकनीकी कॉलेजों में एडमिशन लेने से चूक गए थे, उनको पास अब इस स्पॉट एडमिशन राउंड के जरिए सीएसवीटीयू यूटीडी में प्रवेश का मौका होगा। इस साल प्रदेश के बड़े इंजीनियरिंग कॉलेजों की सीटें तो राज्य काउंसलिंग से भर गईं, लेकिन सीएसवीटीयू यूटीडी की सीटें अब भी रिक्त बची हुई है। यूटीडी में एमटेक प्रोग्राम की सीटें सबसे अधिक खाली हैं।
नहीं मिला ठीक रिस्पांस
सीएसवीटीयू यूटीडी में पीजी डिप्लोमा फायर सेफ्टी की शुरुआत हुई। हालांकि प्रदेश का पहला पीजी डिप्लोमा होने के बावजूद कोर्स को बेहतर रिस्पांस नहीं मिल पाया। इस कोर्स की अधिकतर सीटें खाली रह गईं। इस कोर्स में 30 सीटें निर्धारित की गई हैं। जिनमें 22 सीटें प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए हैं, वहीं राज्य के बाहर व प्रायोजित कोटे की ८ सीटें हैं। इसमें एडमिशन ग्राफ पिछड़ गया है।
यूटीडी में चल रहे एमटेक कोर्स
– एनर्जी एंड एनवॉयरोमेंट इंजीनियरिंग
– माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड वीएलएसआई
– बायो मेडिकल इंजीनियरिंग
– वॉटर रिसोर्स इंजीनियरिंग
– स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग
– मास्टर ऑफ फ्लानिंग
सीएसवीटीयू यूटीडी में अब पहले आओ-पहले पाओ के नियम से प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए दोबारा से स्पॉट काउंसलिंग कराने का निर्णय लिया गया है।
अंकित अरोरा, प्रभारी कुलसचिव, सीएसवीटीयू