मुर्गी से भरी गाड़ी पलटी, ग्रामीणों ने की लूटपाट, ड्राइवर को छोड़ दिया तड़पता, Video

बेमेतरा। रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर शुक्रवार को उस वक्त अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिला जब मुर्गियों से भरा एक पिकअप वाहन ग्राम टेमरी के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद राहत और बचाव की उम्मीद लगाए घायल ड्राइवर को लोगों ने अनदेखा कर दिया और उसके बजाय मुर्गियां लूटने में व्यस्त हो गए।

घटना का वीडियो हुआ वायरल

घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग पिकअप वाहन के ऊपर चढ़कर बक्सों से मुर्गियां निकाल रहे हैं और तेजी से भागते नजर आ रहे हैं।

घायल की मदद करने नहीं आया कोई

हैरानी की बात यह रही कि वाहन में फंसे घायल चालक और अन्य लोगों की मदद के बजाय ग्रामीण पूरी तरह से मुर्गी लूटने में लगे हुए थे। इस अमानवीय व्यवहार को लेकर अब सोशल मीडिया पर भी लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही नांदघाट पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस का कहना है कि वाहन पलटने के कारणों की जांच की जा रही है और वायरल वीडियो के आधार पर लूटपाट में शामिल लोगों की पहचान भी की जा रही है।