गांव में 12 फीट अजगर मिलने से मचा हड़कंप, 21 अंडों के साथ रेस्क्यू टीम ने संरक्षण में लिया

रायगढ़। जिले के नंसिया गांव में रविवार को एक घर से 12 फीट लंबा और 25 किलो वजनी इंडियन रॉक पाइथन (अजगर) मिलने से हड़कंप मच गया। अजगर के साथ 21 अंडे भी पाए गए, जिसे लेकर सर्पमित्र दल मौके पर पहुंचा और सफल रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। टीम ने अजगर को सुरक्षित नदी किनारे छोड़ दिया, जबकि अंडों को संरक्षण में रखा गया है। सर्पमित्रों के अनुसार, अंडों से बच्चों के जन्म के बाद उन्हें भी प्राकृतिक वातावरण में छोड़ा जाएगा।

जनवरी में भी मिला था बड़ा अजगर, ट्रक में जा छिपा था

इससे पहले 15 जनवरी 2025 को रायगढ़ के 18 नाला क्षेत्र में नो एंट्री में खड़े एक ट्रक में 9 फीट लंबा अजगर घुस गया था। राहगीरों ने इसका वीडियो बनाकर सर्पमित्र दल को सूचना दी। टीम के विनितेश तिवारी और साथियों ने मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया।

रायगढ़। जिले के नंसिया गांव में रविवार को एक घर से 12 फीट लंबा और 25 किलो वजनी इंडियन रॉक पाइथन (अजगर) मिलने से हड़कंप मच गया। अजगर के साथ 21 अंडे भी पाए गए, जिसे लेकर सर्पमित्र दल मौके पर पहुंचा और सफल रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। टीम ने अजगर को सुरक्षित नदी किनारे छोड़ दिया, जबकि अंडों को संरक्षण में रखा गया है। सर्पमित्रों के अनुसार, अंडों से बच्चों के जन्म के बाद उन्हें भी प्राकृतिक वातावरण में छोड़ा जाएगा।

था बड़ा अजगर, ट्रक में जा छिपा था

इससे पहले 15 जनवरी 2025 को रायगढ़ के 18 नाला क्षेत्र में नो एंट्री में खड़े एक ट्रक में 9 फीट लंबा अजगर घुस गया था। राहगीरों ने इसका वीडियो बनाकर सर्पमित्र दल को सूचना दी। टीम के विनितेश तिवारी और साथियों ने मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया।