भिलाई@CG Prime News. नंदिनी ग्राम-कंदई, माटरा के बीच खार में जुआरी जुआ की बड़ा फड़ सजा रखे थे। पुलिस को भनक लगी तो दबिश दे दी। पुलिस को देख जुआरी जुता चप्पल छोड़ भागने लगे। टीआई एसएन सिंह ने अपनी टीम को दौड़ाया। 4 जुआड़ी पकड़ में आ गए। बाकि चकमा देकर भाग गए। मौके से पुलिस को 64 हजार 500 रुपए नकद और तास पत्ती जब्त किया।
टीआई एसएन सिंह ने बताया कि जुआ फड़ संचालित होने की सूचना मिली। पेट्रोलिंग टीम को साथ लेकर ग्राम कंदई पहुंचे। जहां आरोपी खुले में जुआ का फड़ सजाकर खेलवा रखे थे। आरोपी दूर से पुलिस को देखते भागने लगे। उन्हें दौड़ा लिया। जुआड़ी आरोपी हसदा निवासी पोषण सिन्हा (32 वर्ष), डिकेश विश्वकर्मा (30वर्ष), ग्राम धिकुडिया के राजकुमार दिवाकर (55वर्ष), लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा (48वर्ष) को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 64 हजार 5 सौ रुपए नकद और ताश पत्ती जब्त किया है।

