एनीडेक्स ऐप डाउनलोड किया खाते से पैसे पार
CG Prime News@भिलाई. शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्य अर्चना झा 4 लाख 37 हजार 082 रुपए ठगी की शिकार हो गई। साइबर ठग ने बोला कि बिजली बिल चुकाया नहीं है इसलिए कनेक्शन कट जाएगा। बिजली गुल होने की डर से ठग के बातों में आ गई। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा ४२० के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
स्मृति नगर चौकी प्रभारी ने बताया कि नेहरूनगर पश्चिम भिलाई निवासी अर्चना झा ने शिकायत की है कि मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया। बिजली विभाग का परिचय दिया और कहने लगा कि बिजली का बिल बकाया है। कनेक्शन काट दिया जाएगा। वरना ऑनलाइन उसे जमा कराए। उसके झांसे में आ गई। बिल जमा करने के लिए टीम विवर और ऐनीडेस्क ऐप को डाउनलोड कराया। इसके बाद अर्चना झा के एसबीआई खाते से 3 लाख 97 हजार 738 रुपए और पीएनबी खाते से 39 हजार 344 रुपए का ट्रांजेक्शन हो गया। इस तरह ठग ने 4 लाख 37 हजार 082 रुपए पार कर दिए।
इसलिए किया अनजान पर भरोसा
पुलिस ने बताया कि ठग ने बिजली विभाग का अधिकारी बताकर विश्वास में लिया। अर्चना का पिछले महीने का बिल बकाया था। इस लिए उसकी बातों में आ गई। मैसेज में दिए गए मोबाइल नम्बर पर उन्होंने तत्काल संपर्क किया। बिल को अपडेट कराने के लिए उसकी बात मान ली। ऐप डाउनलोड करने के बाद ठगी की शिकार हो गई।
