DJ पर गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद, सुलह कराने आए शख्स को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

अंबिकापुर जिले के लखनपुर में बीती रात DJ पर गाना बजानें को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जिसमें दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट के साथ पत्थरबाजी भी की गई। इतना ही नहीं इस दौरान लाठी-डंडों का भी इस्तेमाल किया गया। वहीं इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

सड़क पर दौड़ते नजर आए बदमाश

बता दें कि इस विवाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि वीडियो में काफी संख्या में बदमाश हाथ में लाठी लेकर सड़क पर दौड़ते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, घटना करीब रात 1 बजे की है। शिव नारायण यादव के घर में शादी का कार्यक्रम था। बारात ग्राम पुटपुटरा से लखनपुर लौटी थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इसी दौरान डीजे में मनपसंद गाने को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया। वहीं झगड़ा बढ़ता देख पास में रहने वाला एक व्यक्ति, जो बारात स्थल के पास का पड़ोसी था, वह बीच-बचाव करने पहुंचा। लेकिन मामले को शांत कराने आए इस शख्स को ही बारातियों ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।