CG Prime News@भिलाई. रुआबांधा बजरंग चौक के पास रहने वाले दुर्गेश के घर में घुसकर प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी पारस मंडल उर्फ बिट्टू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 333,109, 25, 27 आम्र्स के तहत प्रकरण दर्ज किया। न्यायिक रिमांड पर उसे भेजा गया।
भिलाई नगर थाना उपनिरीक्षक ने बताया कि आरोपी पारस मंडल उर्फ बिट्टू आधी रात में उसके घर में घुसा और मारपीट की। चाकू से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपी आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व में मारपीट समेत अन्य प्रकरणों के 16 मामले दर्ज है।
