सब आईडी से आईपीएल मैच में दाव लगाते हुए पकड़ाना आरोपी, जिलों में आईडी देने वाला रायपुर का मास्टर फरार 

दुर्ग@CG Prime News. राजधीनी रायपुर में बैठे मास्टर आईपीएल सटोरिया सब आईडी देकर  दुर्ग जिले में अपने गुर्गे से दाव लगवा रहा था। पुलिस को भनक लगते ही दुर्ग के नामचीन आईपीएल सटोरिया मनोज देवांगन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 48 हजार रुपए जब्त किया। साथ ही मोबाइल और 2 लाख रुपए का हिसाब किताब को बरामद किया है। वहीं फरार अन्य जिले के सटोरियों की सब आईडी जनरेट करने वाले सरगना की पुलिस तलाश कर रही है। 

दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि ग्राम करही कुटेला भाठा निवासी मनोज देवांगन (24 वर्ष) आईपीएल मैच में गिल कॉम्पलेक्स सिंधी कालोनी से दांव लगा रहा है। तत्काल टीम को उसके पीछे लगाया गया। 8 अक्टूबर को मुंबई इंडियन और सनराइज हैदराबाद के बीच मैच था। मनोज ने स्टारबुक 247 और सूरज विनर की आईडी के माध्यम से दांव लगा रहा है। उसी बीच घेराबंदी कर रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसेक खिलाफ  4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर पूछताछ की गई। 

रायपुर सटोरिया से लिया है सब आईडी

पुलिस को मनोज ने पूछताछ में बताया कि सट्टा खिलाने वाला मुख्य आरोपी शंकर नगर रायपुर में है। उसके पास स्टारबुक 247 और सूरज विनर की मास्टर आईडी है। उसने सब आईडी जनरेट करके दी है। जिसके माध्यम से वह लोग आईपीएल मैच में लोगों से दांव लगवाते हैं। पुलिस उसकी पता लगाती कि वह पहले ही आईडी बंद कर रायपुर से फरार हो गया। 

सुपेला और भिलाई तीन थाना क्षेत्र में बेधड़क चल रहा आईपीएल सट्टा

दुर्ग पुलिस की पूछताछ में मनोज देवांगन यह भी जानकारी दिया है कि सुपेला और भिलाई तीन थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने परचलाया जा रहै है। पुलिस को इसकी जानकारी भी है। लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करते। बता दें यह कार्रवाई दुर्ग अनुविभाग के लिए बड़ी सफलता है। लेकिन भिलाई नगर और छावनी अनुविभाग के लिए चुनौती बना हुआ है। भिलाई के सुपेला, वैशाली नगर, कोहका, जामुल, भिलाई तीन, चरोदा, कुम्हारी आदि क्षेत्रों में भी आईपीएल और ताशपत्ती का जुआ जोरों पर चल रहा है।