अंसारी दुकान में बिरियानी खा रहा था युवक, स्कूट में रखा 800 ग्राम सोना चोरी
भिलाई. चोरों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि एक ही रात में दो थाना क्षेत्रों में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग गए। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नयापारा देशी व अंग्रेजी शराब दुकान से पेटी समेत उखाड़ कर ले गए। वहीं सुपेला थाना क्षेत्र में बिरयानी खा रहे युवक की स्कूटर में 800 ग्राम सोना रखा था। चोर ने स्कूटर समेत चोरी कर ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस चौकन्ना हुई। चार संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एएसपी अभिषेक कुमार झा ने बताया कि बीती रात दुर्ग नवापारा की देशी-अंग्रेजी शराब दुकान में चोरों ने धावा बोला। चार युवक नकाब पहने थे। दुकान के अंदर घुसे है। जबकि शराब दुकान में गार्ड की तैनाती थी। गार्ड उस समय गहरी नींद में सो गया था। चोर निष्चिंत होकर शराब दुकान का ताला काटा और अंदर घुसे। जहां शराब बिक्री की नोटों से भरी पेटी को ऊखाड़ कर भाग गए। बताया जा रहा है कि 10 लाख रुपए पेटी में रहा है। पुलिस ने चार संदेहियों को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रहा है। इसमें शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारी भी बताए जा रहे है। हांलाकि पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लगा है।
यह भी पढें : DURG UNIVERSITY : कॉलेजों में एडमिशन लेने अब आखिरी 5 दिन, चूके तो सीधे अगले साल मिलेगा दाखिला
स्कूटी डिक्की में रखा था 800 ग्राम सोना, अंसारी बिरयानी से चोरी
दुर्ग निवासी सागर कुमार अपने मामा के साथ ज्वेलरी दुकान में हाथ बटाता है। दुकान का सोना करीब 800 ग्राम स्कूटी की डिक्की में रखा था। अंसारी बिरयानी सुपेला में बिरयानी खाने पहुंचा। स्कूटी को खड़ी किया। उसमें लॉक लगाना भूल गया था। बिरयानी दुकान से 10 मिनट बाद जब बाहर आकर देखा तो स्कूट गायब थी। मामले की शिकायत सुपेला थाना दर्ज कराया। पुलिस उसकी जांच कर रही है।