बिलासपुर में एक शराब दुकान के सामने मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। यहां उस वक्त हंगामा मच गया जब एक कोचिया शराब दुकान के सेल्समैन से गाली-गलौज करने लगा। उसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई पर उतर आया।
कर्मचारियों ने जमकर की धुनाई
कर्मचारियों ने पहले समझाइश दी लेकिन जब वह नहीं माना, तो घेरकर उसकी पिटाई कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब चार बजे एक व्यक्ति अपने साथी के साथ सिरगिट्टी शराब दुकान पहुंचा। उसने बड़ी मात्रा में शराब खरीदी और वहीं खड़े-खड़े बोतल खोल दी। बोतल का होलोग्राम फाड़ने के बाद उसने शराब को खराब बताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। सेल्समैन जब उसे समझाने बाहर आया, तो कोचिए ने उसका कॉलर पकड़ लिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मारपीट की पूरी घटना का वीडियो कोचिए के साथी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में कर्मचारी कोचिए पर लात-घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं। कुछ कर्मचारी ईंट से हमला करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं वीडियो बनाने वाले को भी धमकी दी गई।
थाने में दर्ज नहीं हुई शिकायत
वहीं बताया जा रहा है कि अब तक इस घटना की कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि उन्हें इस मामले की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, इसलिए वे अभी कोई कार्रवाई नहीं कर सकते। हालांकि वायरल वीडियो के चलते मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

