बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, लाश को पत्थर से बांधा और डबरी में फेक दिया

दुर्ग जिले में हत्या की लगातार तीसरी घटना

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में हत्या का सिलसिला थमने को नाम नहीं ले रहा है। तीन दिन में लगातार तीसरी घटना हो गई। तीसरी घटना में बड़े भाई ने सगे छोटे भाई की हत्या कर दी। घटना को छुपाते हुए शव को डबरी में फेंक दिया। घटना के दूसरे दिन आरोपी की पत्नी ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने डबरी से शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और हत्या के बारे में पूछताछ कर रही है।

नेवई टीआई ममता शर्मा ने बताया कि घटना रविवार को स्टेशन मरोदा में हुई। स्टेशन मरोदा निवासी सन्नी राजपूत उर्फ नेपाली (22 वर्ष) और बड़ा भाई दीपक राजपूत का आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में जमकर लड़ाई हो गई। नशे में चूर दीपक ने कटर से छोटे भाई सन्नी पर वार करने दिया। उसके चेहरे और गर्दन हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद खून से लथपथ सन्नी को अपने बिस्तर पर लिटाकर घर से बाहर निकल गया। शाम को जब दीपक की पत्नी वंदना काम से लौटी और कमरे में देवर को सोते हुए देखा। उसने तत्काल पति दीपक को फोन पर बताया कि सन्नी (देवर) उसके कमरे में सोया है। दीपक बोला आ रहा हूं। उसके बाद घर पहुंचा और अपनी पत्नी को सन्नी की हत्या के बारे में जानकारी दी। वंदना घबरा गई और घर छोड़कर मायके चली गई। परिजनों को घटना की जानकारी दी।

दीपक ने छोटे भाई की लाश को पत्थर से बांधा और डबरी में फेका

पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक ने लाश को ढिकाने लगाने की कोशिश की। छोटे भाई सन्नी की लाश को पत्थर से बांधा और घर के पीछे ले जाकर डबरी में फेंक दिया। दूसरे दिन यानि सोमवार को आरोपी की पत्नी वंदना अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर नेवई थाना पहुंची। पुलिस को हत्या की जानकारी दी। पुलिस उसके घर पहुंची, लेकिन शव घर में नहीं था। तब पुलिस ने आरोपी दीपक की खोजबीन कर उसे हिरासत में लिया। आरोपी की निशानदेही पर शव को डबरी से बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

जिले में लगातार तीसरी हत्या

दुर्ग जिले में लगातार तीन हत्याएं हो गईं। शुक्रवार को खुर्सीपार थाना अंतर्गत जोन-3 निवासी मलकित सिंह ऊर्फ वीरू की हत्या गदर मूवी के डायलॉग बोलने पर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने मिलकर कर दी। शनिवार को कोहका निवासी चंद्रशेखर की निमहा तालाब के पास आरोपी दो सगे भाइयों ने बल्ला से पीट पीटकर हत्या कर दी। गुनाह उसका इतना था कि उसने गर्लफ्रेंड साथ में होने पर उसे टोक दिया। सोमवार 18 सितंबर को तीसरी घटना में भाई ने भाई को मौत के घाट उतार दिया।