मोहरा एनीकेट में डूबे दोनों बच्चों के शव बरामद, मौत से गांव में पसरा सन्नाटा, दोनों पर थी घर की सारी जिम्मेदारी

बिश्रामपुर। बिश्रामपुर-सूरजपुर सीमा पर स्थित रामनगर के मोहरा एनीकट में बुधवार की दोपहर 2 किशोर नहाने के दौरान डूब गए थे। गोताखोरों की टीम ने काफी खोजबीन के बाद एक बच्चे के बाद दूसरे बच्चे की भी लाश बरामद कर ली है। वहीं इस दर्दनाक हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

नहाने के दौरान हुआ था हादसा

जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर के भट्ठापारा मोहल्ला निवासी अविनाश देवांगन पिता सुशील उर्फ बबलू देवांगन 15 वर्ष और भानु निषाद पिता स्व. कन्हैया निषाद 15 वर्ष अपने कुछ दोस्तों के साथ रामनगर पंचायत के मोहरा एनीकट में नहाने गए थे। इसी दौरान दोनों किशोर अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

ये सब देख उनके साथ मौजूद दोस्तों ने शोर मचाया, मदद के लिए पुकारा, लेकिन कुछ ही पलों में दोनों पानी में समा गए। दोस्तों ने तुरंत परिजन को इसकी सूचना दी। जैसे ही खबर घर पहुंची परिजन दौड़ते-भागते मौके पर पहुंचे, उनकी चीखें आसपास गूंजने लगीं। तत्काल दोनों की खोजबीन शुरू की गई।

पहले एक बच्चे की मिली थी लाश

बता दें कि घटना वाले दिन गोताखोर की टीम ने काफी खोजबीन की थी, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया था। वहीं आज सुबह से टीम ने दोबारा रेस्क्यू कार्य शुरु किया और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों की बॉडी बरामद कर ली।

2 बच्चों की मौत से गांव में सन्नाटा

गांव में एक साथ दो बच्चों की मौत से मातम का माहौल है। बता दें कि अविनाश के परिवार में उसका छोटा भाई दिव्यांग है। माता-पिता की उम्मीदें अविनाश पर टिकी थीं, जो आगे चलकर घर की जिम्मेदारी संभालता। वहीं भानु के पिता का देहांत पहले ही हो चुका है और मां दूसरों के घरों में काम कर किसी तरह परिवार चला रही थीं। इन 2 किशोरों के डूबने की खबर से परिजन सदमे में हैं। इस घटना से दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ पड़ा है।

रेत तस्करों की खुदाई से 25 फीट तक गड्ढा

डैम के जिस हिस्से में यह घटना हुई, वहां रेत तस्करों की अवैध खुदाई के चलते 25 फीट तक का गड्ढा बन गया है। वहीं बीते सप्ताहभर से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने नदी को और भी अप्रत्याशित व खतरनाक बना दिया है।