एक वक्त था, जब शादी के समय दुल्हनें ज़रा सकुचाई और सिमटी-सिमटी सी हुआ करती थीं। हालांकि अब समय ज़रा बदल चुका है और लड़कियां अपनी ही शादी को खूब एंजॉय करती हैं। वो अपने मनपसंद गाने पर ठुमके लगाने में भी संकोच नहीं करतीं। भले ही किसी को अच्छा लगे या फिर बुरा।
इस वक्त वायरल हो रहे एक वीडियो में आप एक बिंदास दुल्हन को देखेंगे, वो अपनी मनमर्जी केगाने पर स्टेज से उठकर नाचने चल पड़ती है। डांस को मस्त है लेकिन जब आप गाने के बोल पर ध्यान देंगे तो आपको भी दूल्हे के दिल का हाल आसानी से पता चल जाएगा।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन का सगाई का फंक्शन चल रहा है। इसी बीच दुल्हन स्टेज से उठती है और एक गाने पर नाचना शुरू कर देती है. वो घूम-घूमकर बड़े ही बेफिक्रे अंदाज़ में नाच रही है और लोग इसे एंजॉय भी कर रहे हैं। हालांकि जब गाने के बोल सुने जाते हैं, तो पता चलता है कि वो ‘सिंगल रहने दे’ कह रही है। दूल्हा दबी-दबी हंसी हंस रहा है लेकिन गाने के बोल से उसके दिल पर क्या गुजर रही होगी, वो तो वही जानता है।