रायपुर में मेरठ जैसा हत्याकांड! सूटकेस में मिला युवक का शव, लाश के ऊपर डाला गया था सीमेंट, फिर… घटना जानकर दहल जाएगा दिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक स्टील के ट्रंक से एक सूटकेस बरामद हुआ, जिसमें एक युवक का शव मिला है। शव को सूटकेस में डालकर सीमेंट से पूरी तरह भर दिया गया था, जिससे वह ठोस अवस्था में जमी हुई स्थिति में मिला। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र की है। इंद्रप्रस्थ इलाके के वंडरलैंड वाटर पार्क के पास सूने इलाके में एक बड़ी पेटी के अंदर एक सूटकेस संदिग्ध हालात में पड़ा था। जब राहगीरों को शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूटकेस खोलने पर अंदर का शव मिला, जिसे बुरी तरह मोड़कर रखा गया था। और उसके पैर बंधे हुए थे।

शव लगभग 4 से 5 दिन पुराना है

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, शव लगभग 4 से 5 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। शव की स्थिति और तरीके से स्पष्ट है कि यह एक पूर्व नियोजित हत्या का मामला है। बता दें कि शव की स्थिति देख पुलिस को हत्या की आशंका है।

स्थानीय लोगों ने बदबू आने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हत्या कर शव को छुपाने के उद्देश्य से यह तरीका अपनाए जाने की आशंका जताई जा रही है।

मेरठ में हुए हत्याकांड से मेल खाता मामला

आपको उत्तर प्रदेश के मेरठ वाला कांड तो याद होगा ही। यह हत्याकांड उसी तरह प्रतीत होता है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी और शव को सीमेंट से भरे प्लास्टिक ड्रम में डालकर ठिकाने लगाने की कोशिश की थी।