29 घंटे बाद मुख्य आरोपी पकड़ाया
CG Prime News@Bhilai. खुर्सीपार मिनीमातानगर में हुई विजय पासवान की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। 29 घंटे तक मशक्कत कर पुलिस ने आरोपी भूषण साहू को पावर हाउस आईटीआई के पास पकड़ा। मामले में पुलिस पूछताछ कर रहे हैं।

छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि रविवार रात करीब 9:30 बजे ननदइया पर में आरोपी भूषण साहू ने अपने दो साथी जुगनू और सुमित के साथ मिलकर राह चलते विजय पासवान के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से तीनों बाइक पर सवार होकर भाग गए। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली। आरोपी की पतासाजी में पुलिस की तीन टीम जुट गई। 4 घंटे के अंदर संदेही जुगनू और सुमित को पकड़ लिया, लेकिन मुख्य आरोपी भूषण साहू फरार हो गया था। पुलिस की टीम ने घटना के मुख्य आरोपी भूषण साहू की खोजबीन शुरू की। 29 घंटे बाद आरोपी भूषण साहू को पावर हाउस आईटीआई के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश को लेकर भूषण साहू ने विजय पासवान की हत्या की।
मोहल्ले के लोग परिजनों के साथ थाना का किया घेराव

इधर इस घटना से आक्रोशित मोहल्ले के लोग परिजनों के साथ थाना पहुंचे। जहां आरोपी भूषण साहू की गिरफ्तारी को लेकर घेराव कर धरना पर बैठ गए। पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया। उनकी मांग थी की घटना के मुख्य आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।


