कोतवाली थाना से महज कुछ दूरी पर हुई वारदात
वजह बनी पुरानी रंजिश
CG Prime News@Durg. कोतवाली से महज कुछ दूरी पर सरेराह दिनदहाड़े लोहे की रॉड और चाकू से युवक पर प्राणघातक हमला कर बाइक सवार मौके से फरार हो गए। हमलावर बेखौफ यह बोल रहे थे कि इसकी वीडियो बनाओ। यह घटना देख लोगों में दहशत फैल गई। आस-पास के लोगों ने घायल को सामने स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उतई चौक टैंपो स्टैंड दुर्ग की घटना है। डिपरापारा मोची मोहल्ला निवासी गौतम कन्नौजिया (21 वर्ष) चौक पर खड़ा था। उसी समय इंदिरा नगर निवासी थाना के लिस्टेड गुंडा बदमाश गणेश उड़िया अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ औजार से लैस होकर पहुंचा। बाइक से उतरा और गौतम कन्नौजिया पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला करने लगा। गौतम उतई चौक पर ही जमीन पर गिर गया। इसके बाद गणेश उड़िया और उसके साथी सरिया से बड़ी बेरहमी से प्राणघातक प्रहार किया। जमीन पर गिरा गौतम कराह रहा था। इसके बाद मौके से सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया। आरोपियों की तलाश शुरु की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
हमलावरों ने प्राणघातक हमला करने का बनवाया वीडियो
गौरतलब है कि उतई टैंपो स्टैंड भीड़ वाला इलाका है, जहां दिनदहाड़े सड़क पर गिराकर बेरहमी से लोहे की रॉड और चाकू से हमला करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में आरोपी बेखौफ बोल रहा है कि यह गुंडा बन रहा है। इसका वीडियो बनाओ। आरोपी सरिया से प्रहार करता रहा। उसके साथी आरोपी वीडियो बनाते रहे। सवाल उठता है कि आखिर इतना साहस ऐसे बदमाशों को कहां से आ रहा है। थाना से महज कुछ दूरी की घटना है। चौकाने वाली बात यह भी है कि जहां पर यह घटना हुई। सामने भिलाई नगर टीआई मनोज प्रजापति का बंगला है। यह घटना सोचने पर मजबूर करती है कि संगठित अपराध करने वाले बदमाशों के मन में वर्दी के प्रति कोई खौफ नहीं है।
पुरानी रंजिश मुख्य वजह
बता दें गौतम कन्नौजिया ब्राउन शुगर और नशे के सीरप तस्कर है। यह भी बदमाश किस्म का है। गणेश उड़िया थाना का लिस्टेड बदमाश है। उसके खिलाफ दुर्ग, पद्मनाभपुर और पुलगांव में प्रकरण दर्ज है। चोरी के मामले भी है। छः महीने पहले गौतम ने गणेश उड़िया पर चाकू से हमला किया था। उसी का बदला लेने गणेश ने संगठित होकर वारदात को अंजाम दिया।

