बीएसपी में हादसा: चौथे माले से गिरा ठेका श्रमिक, मौत

भिलाई@CG Prime News. भिलार्ई इस्पात संयंत्र में शनिवार को एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई। वह सिंटर प्लांट-3 के सिंटर मशीन एक की बिल्डिंग के चौथे माले से गिर गया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा है, आत्महत्या है या किसी ने उसे ऊंचाई से धक्का दे दिया। भट्ठी पुलिस और फॉरेन्सिक एक्सपर्ट मौका मुआयना करने पहुंचे और मामले की जांच कर रहे है।

संयंत्र प्रबंधन की ओर से जारी अधिकृत बयान में बताया गया है कि टेक्नोकेयर इंजीनियर्स का ठेका श्रमिक इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग में कार्यरत खोपली निवासी रोशन कुमार (29 वर्ष) सिंटर प्लांट-3 में शनिवार की सुबह 6 बजे प्रथम पाली ड्यूटी पर आया था। 8 बजे उसे सिंटर प्लांट-3 के सिंटर मशीन एक की बिल्डिंग के बाहर गिरा पड़ा देखा गया। उसे तत्काल एंबुलेंस से मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वर्तमान में घटना की विवेचना जारी है।

विभाग का है कंट्रोल रूम

वहीं स्टील एंप्लाइज यूनियन इंटुक के अतिरिक्त महासचिव संजय साहू ने बताया कि बिल्डिंग के चौथे माले पर इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग का कंट्रोल रूम है। हादसे से पहले रोशन अपने कुछ सहकर्मियों के साथ कंट्रोल रूम में था। वह लघुशंका से आ रहा हूं कहकर प्रसाधन कक्ष की ओर गया था। कुछ देर बाद उसे नीचे गिरा पाया गया। जब इस घटना के बारे में ठेका कंपनी के सुपरवाइजर सुदीप तैयाना ने बताया कि उसे सूचना मिली कि एक कर्मचारी सिढ़ियों से गिर गया है, जब मौके पर पहुंचे उसे अस्पताल पहुंचा दिया गया था। घटना कैसे हुई अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति और क्षतिपूर्ति की मांग

भिलाई स्टील मजदूर सभा एटक के विनोद कुमार सोनी ने कहा है कि आशंका जताई जा रही है कि ऊंचाई से गिरकर रोशन की मृत्यु हुई है। उन्होंने संयंत्र प्रबंधन से मृतक कर्मचारी के परिवार के एक आश्रित को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति व अन्य क्षतिपूर्ति देने की मांग की है। उन्होंने कहां कि इस मृत्यु को आत्महत्या करार देने की कोशिश की जा रही है। श्रमिक की मृत्यु को आत्महत्या बताकर प्रबंधन व पुलिस प्रशासन अपना पलड़ा झाडऩे की कोशिश न करें। विस्तृत जांच-पड़ताल होनी चाहिए। किसी भी सूरत में रोशन के परिवार के एक आश्रित को नौकरी मिलनी ही चाहिए। इधर हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन बेसुध हो गए हैं। उन्होंने बेटे की मौत की सही तरीके से जांच की मांग की है।