Minu muneer : जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेसज बड़ी मुखरता के साथ सामने आई हैं। रेवती संपत के बाद एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने एक सीपीआई (एम) के दो बार के विधायक समेत कई एक्टर्स पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। मीनू ने एक मीडिया से बात करते हुए एक्टर मुकेश, जयसूर्या, मनियानपिला राजू और एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवीज आर्टिस्ट्स के एक प्रमुख सदस्य एडावेला बाबू का नाम लिया। मीनू के आरोपों पर एक्टर मनियानपिला राजू ने जांच करवाने की बता कही है।
मीनू मुनीर Minu muneer ने मीडिया से कहा, “हेमा कमिटी की रिपोर्ट के आने के बाद केरल पुलिस की जिस टीम को गठित किया गया है, मैं उनसे शिकायत दर्ज कराऊंगी. उन्होंने एक एक्टर पर आरोप लगाया कि साल 2009 में आई ‘कैलेंडर’ और 2011 में आई ‘नादकामे उलाकम’ की शूटिंग के दौरान एक होटल में उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की थी। मीनू मुनीर ने फेसबुक रील्स पर इन आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट के साथ अपनी आपबीती को बयां किया है।
Minu muneer मुझे बेड पर खींच लिया
मीनू मुनीर Minu muneer ने दावा किया, वह कमरे में घुसा और मुझे बेड पर खींच लिया और कहा कि मुझे उन लोगों के बारे में सोचना होगा। जो अच्छी ऑपरच्युनिटी के लिए तैयार हैं।बाद में, मैं वहां से चली गई. उससे पहले, कार से ट्रैवल करते समय दूसरे एक्टर ने मुझसे कहा कि वह अगली रात मेरे कमरे में आएगा। और वो रात को मेरे कमरे भी आया था. उन्होंने साल एक तीसरे एक्टर पर भी 2008 में दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।
मुनीर Minu muneer ने कहा, एक बार तिरुअनंतपुरम में शूटिंग के दौरान, जब मैं शौचालय से लौट रही थी, एक्टर ने मुझे पीछे से पकड़ लिया और चूम लिया। मैंने उसे धक्का दिया और भाग गई। उसने मुझे अपने फ्लैट पर भी आने को कहा। जब मैंने मना कर दिया, तो उसने कोई आपत्ति नहीं जताई।
Minu muneer गर्दन पर किया किस
मीनू मुनीर ने यह भी दावा किया कि साल 2013 में उन्होंने एएमएमए की मेंबरशिप के लिए अप्लाई किया था। उन्होंने कहा, तीन मलयाली फिल्मों में काम करने वाला शख्स एएमएमए की सदस्यता के लिए पात्र है। जब मैंने आवेदन पत्र भरने के बारे में उनसे फोन पर बात की, तो उन्होंने मुझे अपने फ्लैट पर बुलाया। Minu muneer जब मैं उनके फ्लैट पर एप्लिकेशन फॉर्म भर रही थी, तो उन्होंने पीछे से मेरी गर्दन पर किस किया। मैं फ्लैट से भाग गई। मुझे सदस्यता भी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि ऐसे बुरे अनुभवों के चलते मलयालम फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी और चेन्नई शिफ्ट होकर तमिल इंडस्ट्री में काम करने लगीं।




