Home » TIRANGA YATRA
Tag:

TIRANGA YATRA

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर नगर पालिक निगम रिसाली ने शनिवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने हाथों में तिरंगा लेकर रैली का नेतृत्व किया। महापौर शशि सिन्हा ने देश भक्ति नारे लगाकर राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया।

भारत की एकता और अखंडता का दिया संदेश

तिरंगा यात्रा निगम क्षेत्र के रिसाली स्थित दशहरा मैदान से सुबह 10 बजे शुरू हुई। आरंभ में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर रैली में शामिल नागरिक जनप्रतिनिधि और निगम के कर्मचारियों से मुलाकात करते हुए संदेश दिया कि भारत देश हमेशा अखण्ड रहेगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आतंकवाद को मिटाने शुरू हुए अभियान ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा। वे सेना के तीनो टुकड़ी में शामिल जवानों को नमन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर नगर पालिक निगम के सभापति केशव बंछोर, एमआईसी जहीर अब्बास, अनिल देशमुख, सनीर साहू, डॉ. सीमा साहू, पार्षद ईश्वरी साहू, विलास बोरकर, विधि यादव, रमा साहू, माया यादव, सरिता देवांगन, सांसद प्रतिनिधि दिपक पप्पू चंद्राकर, मण्डल अध्यक्ष राजू जंघेल, अनुपम साहू समेत छ: सौ से अधिक लोग उपस्थित रहे।

यात्रा का समापन शहीद स्मारक के निकट

भारत माता की जय घोष के साथ निगम कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक शहीद रजनीकांत स्मारक पहुंचे। यहां पर दुर्ग ग्रामीण विधायक, महापौर, सभापति, एमआईसी और आमंत्रित अतिथियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।