Home » latest news
Tag:

latest news

cg prime news

CG Prime News@दिल्ली. Devuthani Ekadashi: 10 devotees killed in stampede at temple in Andhra Pradesh देवउठनी एकादशी पर आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा हो गया। यहां श्रीकाकुलम स्थित काशीबुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन के लिए लाइन पर लगे श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मचने से 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। भगदड़ में मरने वालों ज्यादातार महिलाएं हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में 8 महिलाएं और 2 बच्चे हैं। 25 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

cg prime news

देवउठनी एकादशी, आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 श्रद्धालुओं की मौत

मंदिर प्रशासन ने नहीं दी पुलिस को सूचना

श्रीकाकुलम के एसपी केवी महेश्वर रेड्डी ने बताया कि यह मंदिर निजी जमीन पर बना है। मंदिर के संचालक ने प्रशासन या पुलिस को आज के कार्यक्रम की कोई सूचना नहीं दी थी। अगर पहले बताया जाता तो सुरक्षा के इंतजाम किए जा सकते थे।

आने-जाने का था एक ही रास्ता

स्थानीय लोगों के अनुसार मंदिर पहली मंजिल पर है। जिसका आने-जाने का रास्ता एक ही है। देवउठनी एकादशी पर सुबह से भारी भीड़ के दौरान रास्ता जाम हो गया। लोगों की धक्का-मुक्की की वजह से रेलिंग टूट गई। देखते ही देखते यहां पर श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गई। भीड़ में कई महिलाएं जमीन पर गिर गई। बेहाशे हो गई। दम घुटने से मौत हो गई।

गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज

देवउठनी एकादशी पर आंध्र प्रदेश के मंदिर में हादसे के बाद सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। एसपी महेश्वर रेड्डी ने बताया कि मंदिर के प्रशासक हरिमुकुंद पांडा पर गैर-इरादतन हत्या (बीएनएस की धारा 304) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

4 महीने पहले अगस्त में दर्शन के लिए खोला गया

काशीबुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को 4 महीने पहले अगस्त में दर्शन के लिए खोला गया था। मंदिर 13 एकड़ में फैला है। निर्माण में 10 साल लगे।

मंदिर के मालिक 95 साल के हरिमुकुंद पांडा हैं।

मंदिर की डिजाइन और स्थापत्य कला पूरी तरह तिरुमला श्री वेंकटेश्वर मंदिर से प्रेरित है।

निर्माण में पारंपरिक दक्षिण भारतीय मंदिर वास्तुकला का इस्तेमाल किया गया है।

अंबिकापुर। Death Of Minor Worker: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में बड़ा हादसा हो गया है। यहां दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। वहीँ एक और मजदूर मलबे के नीचे दबकर घायल हो गया। घायल मजदूर को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल घायल का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह पूरा मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम करजी की है। जहां एक मकान मालिक अपने पुराने कच्चे मकान को तोड़कर नया मकान बनवा रहा था, जिसके लिए मैनपाट क्षेत्र के कदनई गांव से कुछ नाबालिग मजदूर काम करने के लिए लाए गए थे। काम के दौरान अचानक मिट्टी की दीवार भरभराकर गिर पड़ी, जिससे दो मजदूर मिट्टी में दब गए। घटना में एक नाबालिग मजदूर अर्जुन माझवार की मौत हो गई। वहीं दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही दरिमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

काम करने वाले सभी मजदूर नाबालिग

जानकारी मिली है कि काम करने आए सभी मजदूर नाबालिग है। नाबालिग नए मकान बनाने दिनेश कुशवाहा के घर पुराने मकान को तोड़ रहे थे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। वहीं मृतक अर्जुन माझवार पिता बंधन की उम्र 18 वर्ष है, जो मैनपाट के कदनई का रहने वाला है। अन्य मजदूरों इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दरिमा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राजधानी से पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जहां वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने महिला को पकड़ लिया। हेलमेट नहीं पहनने को लेकर पुलिस ने महिला से चालान भरने को कहा, जिसके बाद से विवाद खड़ा हुआ। जिसमें पुलिसकर्मी ने महिला को जमकर एक चांटा धर दिया।

महिला के साथ मारपीट

जब महिला की बात भोपाल के अवधपुरी थाने में नहीं सुनी गई, तो उसने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की। इसके बाद महिला थाना पुलिस ने प्रधान आरक्षक के खिलाफ मारपीट, धमकाने और अपशब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। अब इस मामले को DCP के अंतर्गत भेज दिया गया है।

भोपाल की महिला थाना SHO अंजना दुवे ने बताया कि एक महिला ने थाने में शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया कि प्रगति तिराहे के पास चेकिंग की जा रही थी। वहीं प्रधान आरक्षक अतुल चौकसे और उसके साथी जितेंद्र कुमार ने मारपीट की। इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जांच के बाद FIR दर्ज की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

मामले की चल रही जांच

एसएचओ अंजना ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ 296,115/2,3(5)BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। गाली गलौज, मारपीट करने की धराए है। वहीं दोनों ही पुलिसकर्मियों ने भी निष्पक्ष जांच का आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि हमने मारपीट नहीं की है। दोनों ही पुलिसवाले अवधपुरी थाने में है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शहर के नया बस स्टैंड स्थित होटल आशियाना में अज्ञात युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि होटल आशियाना में अज्ञात युवक की लाश फंदे पर लटकी मिली है। जानकारी के मुताबिक युवक 1 अप्रैल से हॉटल में रूका था, जिसके एक सप्ताह बाद सुबह नया बस स्टैंड स्थित होटल आशियाना के कमरा नंबर 208 से अहसनीय बदबू आने लगी। लोगों ने कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो युवक की लाश फंदे पर लटक रही थी।

क्या है घटनाक्रम

हॉटल संचालक ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि मृतक की पहचान किशोर कुमार वैष्णव बिलासपुर जिले का सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम खैर-डंगनिया निवासी के रूप में हुई है।

वह 1 अप्रैल को हॉटल आया था। हॉटल संचालक ने बदबू उठने की सूचना दी। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आगे की जांच जारी है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गरियाबंद। CG Suicide: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। पैराडाईज हेयर आर्ट नामक सेलून के संचालक गोलू सेन (32-35 वर्ष) ने अपनी दुकान में आत्महत्या कर ली। इससे पहले मृतक ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट भी किया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान का शटर खोला और पंखे से लटके शव को बरामद किया। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है।

यह पूरा मामला छुरा थाना क्षेत्र की है। जहां मंगलवार की रात म्रुतक गोलू ने अपने ही दुकान में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। आत्महत्या से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा की, जिसमें लिखा था- “मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि मरने के बाद दोबारा ऐसी जिंदगी न मिले।”

इलाके में फैली सनसनी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी कर निगरानी शुरू कर दी। बुधवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुकान का दृश्य देखा, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। गोलू सेन अपने मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनके सहकर्मियों ने बताया कि वह सामाजिक रूप से सक्रिय और खुशमिजाज व्यक्ति थे, लेकिन अंदरूनी पीड़ा से जूझ रहे थे। इस खबर से पूरे शहर में मातम पसर गया, और बड़ी संख्या में लोग उनके सेलून के बाहर जमा हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सुसाइड नोट की जांच कर रही है।

CG Suicide: “मरने के बाद दोबारा ऐसी जिंदगी न मिले”… इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, सनसनी

प्रारंभिक जांच में घरेलू तनाव को वजह माना जा रहा है, लेकिन पुलिस (CG Suicide) अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। आखिर गोलू ने मौत को क्यों गले लगाया? पुलिस जांच में जुटी हुई है।

रायगढ़। Love Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। दरअसल रेलवे ट्रैक पर 12 मार्च की सुबह मिली अज्ञात युवक की लाश के सनसनीखेज मामले का चक्रधरनगर पुलिस ने 12 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि अवैध संबंधों के कारण युवक की हुई हत्या थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

अवैध संबंध के शक में हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। मृतक जितेंद्र सिंह की हत्या उसके ही साथी ट्रक चालक सुरेश सिंह और उसके सहयोगी ने मिलकर की थी। आरोपी सुरेश सिंह को शक था कि जितेंद्र का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। इसी रंजिश में उसने अपने साथी के साथ मिलकर जितेंद्र को मौत के घाट उतारने की साजिश रची।

पहले जमकर पिलाई शराब फिर…

11 मार्च की रात जब जितेंद्र अपनी ट्रेलर एमएसपी प्लांट के पास खड़ा कर रहा था, तब आरोपियों ने उसे झांसे में लेकर जामगांव रेलवे ट्रैक के पास बुलाया। इसके बाद तीनों ने मिलकर वहां शराब पी। आरोपियों ने जानबूझकर मृतक को जमकर शराब पिलाई। इसी दौरान पहले से तय योजना के अनुसार सुरेश और उसके साथी ने जितेंद्र पर हमला कर दिया। हाथ-मुक्कों से मारपीट के बाद आरोपियों ने नुकीले हथियार से उसके सिर और गले पर वार कर उसे बेरहमी से मार डाला।

दोस्त-दोस्त ना रहा! अवैध संबंध के शक में हत्या, पहले जमकर पिलाई शराब, फिर… जानिए प्रेम-क्राइम और साजिश की कहानी!

आरोपी ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि बुधवार की सुबह जमांगा रोड स्थित रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिली थी। अवैध संबंध के शक में दोस्त ने अपने ही दोस्त को बेरहमी से मार डाला। इतना ही नहीं हत्या के बाद सुरेश ने पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद ही थाने जाकर लाश मिलने की रिपोर्ट लिखवाई। मामले में पुलिस ने ग्राम कुदारी झारखंड का रहने वाला सुरेश सिंह 42 साल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके साथी की तालाश की जा रही है।

भिलाई। Randam start चांद के दीदार के साथ ही इस्लाम के सबसे पवित्र महीने रमजान की शुरुआत रविवार से हो गई। शनिवार की शाम को रमजान का चांद नजर आया। आलम-ए-इस्लाम में इस महीने की आमद के मद्देनजर शहर के मुस्लिम समाज ने एक-दो दूसरे को मुबारकबाद दी। रोजे, नमाज, कुरआन और तरावीह के महीने को लेकर शनिवार की रात को सभी मस्जिदों से ऐलान किया गया। शनिवार से  तरावीह की शुरुआत भी हो गई।

मुस्लिम समुदाय में मान्यता है कि यह महीना अल्लाह को सबसे अधिक पसंद है। इस पूरे महीने मुसलमान रोजा रखेंगे। यानि सुबह-ए-सादिक (सूर्योदय से पूर्व) से लेकर तुलूब-ए-आफताब (सूर्यास्त तक) मुस्लिम समाज के लोग न कुछ खाते है और न ही पीते है। इस रोजेे (उपवास) की सख्ती ऐसी है कि गले के नीचे एक कतरा थूक का भी नहीं जाता है।

साइंस में भी है रोजे का महत्व

विज्ञान की मानें तो रोजा सेहत के लिए फायदेमंद होता है और इंटरमिटेंट फास्टिंग (दिनभर कुछ भी न खाना) वजन कम करने का लोकप्रिय तरीका होता जा रहा है। क्या खाना है इस पर फोकस करने की बजाय इंटरिटेंट फास्टिंग में खाने के समय को लेकर बात होती है। इसमें हर दिन कुछ निश्चित घंटों के लिए खुद को भूखा रखना शामिल है। इसके पीछे का विचार है कि आपका शरीर एक बार में पूरी शुगर को इस्तेमाल कर लेता है, तो इसके बाद यह फैट का इस्तेमाल करता है और इससे वजन कम होता है।

इस प्रक्रिया को मेटाबोलिक स्विचिंग के नाम से जाना जाता है। अध्ययनों ने दिखाया है कि इंटरमिटेंट फास्टिंग से सेहत को जो फायदा होता है उसमें ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्राल का कम होना। शरीर के अंदर सूजन में कमी आना। इंसुलिन रेस्पांस में सुधार और टाइप 2 डायबीटीज का खतरा कम होना। रमजान के रोजा में ये सारे फायदे होते हैं।

न्यूट्रशनिस्ट ने दी सलाह

न्यूट्रशनिस्ट कहते है कि आम तौर पर रमजान में लोगों का वजन एक किलोग्राम तक कम हो जाता है, लेकिन वह चेतावनी भी देती है, अगर आप इफ्तार में अधिक भोजन लेंगे तो वजन बढ़ भी सकता है। उनके मुताबिक, इंसानों में अधिक खाने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है। हमें जितने ही पकवान दिए जाएं हम उतना ही खाते हैं और स्वाभाविक है कि इफ्तार के दौरान खानों से सजी एक बड़ी मेज इसका सटीक उदारहण है। आपके सामने जो कुछ भी आए, सब खाने की जरूरत नहीं है। इसलिए चुनिंदा चीजें खाएं और धीरे धीरे खाएं।

रायपुर। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 के तहत 23 सर्किलों में कुल 21,413 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी 2025 से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक युवा ऑनलाइन आवेदन डाक विभाग की वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाकर 3 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी भर्ती

डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों की अखिल भारतीय स्तर पर कुल 21 हजार 413 पदों पर शेडयूल जनवरी 2025 के तहत ऑनलाइन भर्ती के सम्बन्ध में विभाग की वेबसाईट के माध्यम से अधिसूचना जारी की गयी है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल में डाक/आरएमएस संभाग रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर, बस्तर, दुर्ग, सरगुजा, राजनांदगांव, आरपी के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवकों के कुल 637 रिक्त पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

इस वेबसाइट से दूर करें समस्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन डाक विभाग के वेबसाइट के माध्यम से 03 मार्च 2025 तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी जैसे कि रिक्त पद, स्थान, समयबद्ध निरंतरता भत्ता, आयु, शैक्षणिक योग्यता, शुल्क, अंतिम तिथि एव अन्य नियम एवं शर्तें आदि डाक विभाग की वेबसाईट indiapostgdsonline.gov.in से प्राप्त कर सकते है।

ग्रामीण डाक सेवक पदों पर चयन प्रक्रिया

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसमें उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवारों को कोई वरीयता नहीं मिलेगी। अंतिम चयन 10वीं के अंकों के आधार पर ही किया जाएगा।

जानिए क्या होगी सैलरी

बात करें ग्रामीण डाक सेवक की सैलरी की तो ब्रांच पोस्टमास्टर- 12000 रुपये से 29380 रुपये तक और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर-10 हजार रुपये से 24470 रुपये तक हो सकती है।

प्रयागराज। Mahakumbh उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 का अंतिम स्नान बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर होगा, जिसके लिए बड़ी तैयारी की जा रही है। महाकुंभ के अंतिम स्नान में काफी श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए मंगलवार शाम 4 बजे से कुंभ मेला क्षेत्र को वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही शाम 6 बजे से पूरे प्रयागराज में वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध होगा। सिर्फ आवश्यक वाहनों को छूट रहेगी।

Mahakumbh मेला पुलिस ने जारी किया बयान

मेला पुलिस ने बताया कि श्रद्धालुओं को अपने प्रवेश बिंदु के आधार पर निकटतम निर्दिष्ट घाटों पर ही स्नान करना चाहिए।पुलिस ने दक्षिणी झूंसी मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं को अरैल घाट, उत्तरी झूंसी मार्ग से आने वालों को हरिश्चंद्र घाट, पुराने जीटी घाट जाने को कहा है। Mahakumbh पांडे क्षेत्र से आने वालों को भारद्वाज घाट, नागवासुकी घाट, मोरी घाट, काली घाट, राम घाट, हनुमान घाट और अरैल क्षेत्र के प्रवेशको को अरैल घाट जाने को कहा है।

इन वाहनों को रहेगी आने-जाने की अनुमति

पुलिस ने बताया कि प्रयागराज Mahakumbh में दूध, सब्जियां, दवाइयां, ईंधन और आपातकालीन वाहनों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। डॉक्टर, पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक कर्मचारी जैसे सरकारी कर्मियों भी वाहनों से आ-जा सकेंगे। कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाएं 26 फरवरी तक ऑनलाइन चलेंगी। पुलिस का कहना है कि भीड़ के घनत्व के आधार पर पंटून पुलों को खोला जाएगा। भीड़ को अनुष्ठान निपटाने के बाद तुरंत लौटने को कहा गया है।

अब तक 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं महाकुंभ

हर 12 साल में लगने वाला महाकुंभ इस बार 13 जनवरी से शुरू हुआ, जिसमें 5 शाही स्नान हो चुके हैं। महाकुंभ में अब तक 63 करोड़ लोग पहुंच चुके हैं। Mahakumbh अब 2027 में नासिक में और 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ होगा।

रायपुर।। स्कूली छात्र-छात्राएं इन दिनों शहर में यातायात की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। दरअसल कार स्टंट को इन्होंने फैशन बना लिया है। अपनी मौज-मस्ती की खातिर आए दिन खतरनाक स्टंट (Car stunt) कर ये लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। सोशल मीडिया पर कार से स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार की विंडो से निकलकर स्कूली छात्र-छात्राएं स्वैग दिखा रहे हैं। कुछ छात्रों के हाथों में शराब की बॉटल भी है। यातायात नियम तोडऩे के अलावा वे आबकारी नियम को भी धत्ता बता रहे हैं।

कार से स्टंट करने का ये वीडियो स्वामी आत्मानंद स्कूल बतौली के छात्र-छात्राओं का बताया जा रहा है, जो पिछले दिनों स्कूल की फेयरवेल पार्टी के नाम पर अंबिकापुर में कार (Car stunt) में सवार होकर आए थे।

शहर के भारतमाता चौक से महामाया चौक के मध्य रिंग रोड स्थित एक निजी होटल में इन्होंने पार्टी की। इसके बाद शहर की सडक़ों पर स्टंटबाजी की। वायरल वीडियो में कार में सवार छात्र-छात्राएं हो-हल्ला (Car stunt) करते दिखाई दे रहे हैं। इन्हें लोगों की तनिक भी परवाह नहीं है।

Car stunt: हाथ में शराब की बॉटल

स्टंट (Car stunt) के दौरान कुछ छात्रों ने हाथ में शराब की बॉटल भी पकड़ रखी थी। यानि इतनी कम उम्र में शराब पीने के भी शौकीन ये बन चुके हैं। इनके माता-पिता का भी इनपर लगाम नहीं रह गया है। छात्रों के साथ ही छात्राएं भी स्टंटबाजी के खेल में शामिल दिखीं। वे भी कार की विंडो से निकलकर शहर की पुलिस को मुंह चिढ़ाती रहीं।

पुलिस ने की थी कार्रवाई

कुछ दिन पूर्व शहर के मोंटफोर्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा भी शहर की सडक़ों पर स्टंटबाजी करते हुए हुड़दंग मचाया गया था। इस मामले में पुलिस ने कार नंबर से उनके मालिकों की पहचान कर जुर्माना (Car stunt) लगाने की कार्रवाई की थी।

इसके बाद एक और वीडियो (Car stunt) सामने आया है। वीडियो 2-4 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसे स्कूली छात्र-छात्राओं ने ही मोबाइल में बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

लाइफ स्टाइल डेस्क। ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे।

Horoscope जानने तैयार हो जाइए

जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं।

वृषभ राशि

आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। आपका कोई मित्र लंबे समय बाद आपसे मिलने आ सकता है। आपको वरिष्ठ सदस्यों से कोई सलाह मिल सकती है। आप अपने जीवनसाथी के साथ चल रही खटपट को दूर करने की कोशिश करेंगे। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी।

मिथुन राशि

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए समस्या लेकर आएगा। आप अपने भविष्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। आपकी आय बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को भी आप समय में पूरा कर सकते हैं। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपको किसी सहयोगी से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे।

कर्क राशि

आज का दिन आपके लिए पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से निजात दिलाने वाला रहेगा। आप किसी सरकारी योजना में धन लगा सकते हैं। आपके परिवार में किसी सदस्य से आपकी खटपट हो सकती है। आपको अपने बिजनेस में  कुछ बदलाव करना पड़ सकता है। आप अपने कामों को लेकर व्यस्त रहेंगे, जिस कारण आप अपने जीवनसाथी को समय थोड़ा कम देंगे और वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आप किसी से धन उधार लेने से बचें।

सिंह राशि

आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा, लेकिन आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आए। आपको अपनी योजनाओं पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपका कोई मामला यदि कोर्ट कचहरी में चल रहा था, तो उसके लिए आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह की आवश्यकता होगी। आपकी तरक्की के मार्ग खुलेंगे। आपकी इनकम बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

कन्या राशि

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। आपको काम अधिक करने होंगे। यदि आप किसी काम को लेकर लोन लेने की सोच रहे थे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। भाई व बहन आपके काम में पूरा साथ देंगे, लेकिन आपको नौकरी में अपने बॉस से किसी काम को लेकर डांट खानी पड़ सकती है। आपने यदि खान-पान पर नियंत्रण नहीं रखा, तो आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। आपको आर्थिक स्थिति को लेकर यदि कोई चिंता थी, तो वह भी दूर होगी।

तुला राशि

आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी से अपने मन की बात कह सकते हैं। आपको किसी बिजनेस की योजना को लेकर चिंता बनी रहेगी। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। धर्म-कर्म के कार्यों में आपका खूब रुचि रहेगी। आपको किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है। आपको अपने किसी काम को दूसरों के भरोसे ना छोड़ना है।

वृश्चिक राशि

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको किसी अजनबी की बातों पर भरोसा करने से बचना होगा। यदि आपने पहले कुछ कर्ज ले रखा था, तो उसे भी आज आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। आप अपने मन में आज नकारात्मक विचारों को न रखें और आपकी सोच कार्यक्षेत्र में आपको मान सम्मान दिलवाएगी।

धनुराशि

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। व्यापार में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने कामों में धैर्य रखकर आगे बढ़ें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। आपका कुछ धन बिजनेस में यदि डूबा हुआ था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।

मकर राशि

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी अच्छी स्कीम में धन लगाने को मिलेगा। आप सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लगेंगे। आपके परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको मामा पक्ष से धन लाभ मिलेगा। संतान की किसी बात को लेकर आप उनसे नाराज रहेंगे। कार्यक्षेत्र में महिला मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा।

कुंभ राशि

आज का दिन आपके लिए अध्यात्म के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। दान पुण्य के कार्यों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, लेकिन आपको व्यवसाय में कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको वाहन चलाते समय सावधान रहने की आवश्यकता है और आपको यदि कोई सलाह दे, तो आप उस पर बहुत ही सोच विचार पर चले। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा।

मीन राशि

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आप अपनी इनकम को बढ़ाने पर पूरा ध्यान देंगे, इसके लिए आप अपने व्यवसाय में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कुछ झगड़ालु लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप किसी से कोई लेनदेन करने से बचें, नहीं तो उसमें आपके साथ कोई धोखा हो सकता है माता-पिता की सेवा के लिए आप दिन का कुछ समय निकालेंगे। जीवनसाथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देग।

CG PRIME NEWS डेस्क। Prediction of alian अपनी रहस्यमयी भविष्यवाणियों को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय रहीं बाबा वेंगा ने एलियनों को लेकर इस साल के लिए एक बड़ी भविष्यवाणी की है। बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि 2025 में किसी भी वक्त इंसानी सभ्यता का संपर्क या मुठभेड़ एलियन से हो सकता है। बाबा वेंगा ने इसके बारे में आगाह करते हुए कहा कि एलियन सभ्यता से संपर्क के बाद इंसानी सभ्यता संभवत: उस तरह नहीं रह पाएगी जैसे आज तक रहती आई है। Prediction of alian एक रिपोर्ट के मुताबिक बाबा वेंगा ने चेतावनी दी कि ‘इंसानी सभ्यता अलौकिक जीवन यानी एलियन से संपर्क बनाएगी, जिससे संभवतः वैश्विक संकट आ सकता है या सर्वनाश भी हो सकता है।

Prediction of alian अमेरिका में शुरू हुई एलियन रिसर्च

डोनाल्ड ट्रम्प ने सत्ता में आने पर एलियंस से संबंधित सभी फाइलों को जारी करने का वादा किया है। यह संभव है कि यह भविष्यवाणी हमारी उम्मीदों के हिसाब से कहीं अधिक सटीक साबित हो सकती है। अगर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सही साबित हुई तो इसके बाद इंसानी सभ्यता का जीवन पूरी तरह बदलने की उम्मीद है। Prediction of alian एलियन सभ्यता के बारे में पहले ही कई तरह की मान्यताएं और वैज्ञानिक खोजें हैं। इनमें ज्यादातर का मानना है कि इस पूरे ब्रह्मांड में धरती की तरह कई ऐसे ग्रह हैं। जिन पर इंसानों से मिलती-जुलती सभ्यताओं का निवास है।

पहले की भविष्यवाणी सच के करीब

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि इंसानी सभ्यता में 2025 तक टेलीपैथी विकसित कर लेगी। जिससे सीधे मन से मन का संचार संभव हो सकेगा। Prediction of alian उनका मानना है कि यह प्रगति मानवीय संपर्क में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। देखा जाए तो एलन मस्क की ब्रेन चिप पहले से ही टेलीपैथी के एक ऐसे रूप के साथ चर्चा में है, जिसमें एक शख्स तकनीक को नियंत्रित करता है। बाबा वेंगा का मानना था कि मनुष्य 2025 तक टेलीपैथी में निपुण हो जाएंगे। जिससे लोगों के एक-दूसरे से संवाद करने का तरीका बदल जाएगा। उनका यह भी मानना था कि ये प्रगति ब्रह्मांड के बारे में हमारी समझ को बदल सकती है।

Newer Posts