Home » Head constable committed suicide in Raipur Police Line
Tag:

Head constable committed suicide in Raipur Police Line

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Head constable committed suicide in Raipur Police Line छत्तीसगढ़ के रायपुर पुलिस लाइन में एक हेड कांस्टेबल ने पेड़ पर गमछे का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। पूरी घटना बुधवार सुबह लगभग 10 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में एमटी शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक राम आसरे पोर्ते वाहन चालक के पद पर कार्यरत था। उसने पुलिस लाइन परिसर स्थित सामुदायिक भवन के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हेड-कॉन्स्टेबल गमछे का फंदा बनाकर पेड़ पर लटक गया।

प्रताडऩा की चर्चा

हेड कांस्टेबल के सुसाइड के बाद ऐसी चर्चा है कि वह अधिकारियों की प्रताडऩा से तंग आ गया था। जिस वजह से उसने जान दे दी। हालांकि, इस बात की पुष्टि परिजनों के बयान के बाद हो पाएगी। यह भी बताया जा रहा है कि मृतक का शराब पीने का आदी था। फिलहाल, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए बॉडी को भिजवा दिया है।

छुट्टी से लौटा था पुलिस जवान

हेड कांस्टेबल की पेड़ पर लटकते हुए लाश्ख देखकर आसपास से गुजर रहे लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा के बाद लाश को नीचे उतारा। फिर परिजनों को सूचना दी गई। फिलहाल, लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ऐसी चर्चा है कि मृतक बीते हफ्ते छुट्टी पर गया था। लेकिन वापस आने के बाद कुछ अधिकारी उसे प्रताडि़त कर रहे थे। जिसके बाद उसने अपनी जान दे दी। हालांकि, इस बात की पुष्टि जांच के बाद हो पाएगी।