Home » #durg police
Tag:

#durg police

CG Prime News@भिलाई. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शनिवार को सुपेला थाना क्षेत्र के स्मृति नगर चौकी में प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। इस कार्रवाई के तहत आरोपी के खिलाफ धारा-7, पीसीसी एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक यह मामला नेहरू नगर निवासी विवेक साहू की शिकायत पर सामने आया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सहरिल और शेखर प्रजापति नामक दो भाइयों ने उसका महंगा मोबाइल तोड़ दिया था। इस मामले की जांच स्मृति नगर चौकी के प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा कर रहे थे।

सिन्हा ने विवेक साहू से मामले को रफा-दफा करने के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद विवेक ने रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई। एसीबी की टीम ने ट्रैप के तहत रामकृष्ण सिन्हा को 10 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।

CG Prime News@Bhilai. दुर्ग बाईपास पर शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें महाराष्ट्र के बीड़ जिले से जगन्नाथपुरी जा रहे एक परिवार की कार एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। यह हादसा इतना भीषण था कि कार के ड्राइवर अभिमान सार राव प्रभाले (45) की मौके पर ही मौत हो गई।

घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई

हादसा उस समय हुआ जब परिवार जगन्नाथपुरी की ओर जा रहा था। दुर्ग बाईपास पर उनकी कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई। टक्कर के कारण कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

सात लोग गंभीर रूप से घायल

कार में सवार अन्य सात लोग, जिनमें तीन पुरुष, तीन महिलाएं और एक तीन साल का बच्चा शामिल है, बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत दुर्ग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों में से तीन की हालत बेहद गंभीर है।

मृतक और घायलों की पहचान

मृतक अभिमान सार राव प्रभाले (ड्राइवर),घायल: पुरुष: अजय प्रभाले (42), सुरेश प्रभाले (38), अनिल प्रभाले (40), महिलाएं: लता प्रभाले (35), सीमा प्रभाले (30), राधा प्रभाले (28), बच्चा: अर्जुन (3 साल)

हादसे का कारण

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार की गति काफी तेज थी, और संभवतः ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। बाईपास पर ट्रक से हुई टक्कर ने हादसे को और भी गंभीर बना दिया।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया जा सकता है। इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर गाड़ी चलाते समय सतर्कता बरतें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

निवेशकों की शिकायत पर धोखाधड़ी और विश्वासधात करने का प्रकरण दर्ज

CG Prime News@भिलाई. धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद आरोपी डॉ. एमके खंडूजा के खिलाफ स्मृति नगर चौकी पुलिस ने एक और धोखाधड़ी और व्यवसायिक विश्वासघात करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी डॉ. खंडूजा ने अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल में निवेश करने पर अधिक ब्याज का झांसा दिया। जब निवेशकों ने रकम इनवेस्ट किया तो उनकी रकम को गबन किया और अस्पताल को बेचकर भाग गया था। निवेशकों की शिकायत पर जांच के बाद अमानत में खयानात ख्यातनाममामला पंजीबद्ध किया है।

स्मृति नगर चौकी प्रभारी वंदिता पानिकर ने बताया कि सुपेला राधिका नगर निवासी बीएसपी से सेवानिवृत्त शारदा प्रसाद सिन्हा (71 वर्ष) ने शिकायत की। आरोपी नेहरु नगर ईस्ट निवासी डॉ. एमके खंडूजा से उसका परिचय था। उसने और मैत्री कुंज निवासी अपने मैनेजर राजेश राय के माध्यम से ठगी की दुकान खोलकर झांसा दिया। उसने विश्वास दिलाया कि अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल का मालिक हूं। बीएसआर हेल्थ वेंचर प्राइवेट लिमिटेड नया व्यवसाय विकसित कर रहा है, जिसमें इनवेस्ट करने पर 15 प्रतिशत का लाभांश देगा। उसके झांसे में आकर ५ लाख रुपए इनवेस्ट कर दिया। इसके अलावा उसके अन्य साथियों ने भी 1 करोड़ 6 लाख 90 हजार रुपए निवेश कर दिया। लेकिन आरोपी डॉ. एमके खंडूजा सभी निवेशकों की रकम नहीं लौटाया। जब उससे पैसे मांगने जाते थे। वह अपोलो हॉस्पिटल बेच कर निवेशकों की रकम लौटाने का वादा किया, लेकिन इस बीच पता चला कि वह अस्पताल को किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया और यहां से फरार हो गया। मामले की जांच के बाद आरोपी डॉ. एमके खंडूजा के खिलाफ धारा 420, 409, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

इन निवेशकों को लगाई चपत

टीआई ने बताया कि आरोपी डॉ. एमके खंडूजा ने बीएसआर हॉस्पिटल को बेच दिया। बीएसआर हेल्थ वेंचर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोल लिया, जिसमें रकम निवेश कराया। निवेश करने में पीवीएन राव ने 4 लाख 50 हजार, दीपक केशरवानी 2 लाख, मानसिंह राठौर 4 लाख, मनमोहन श्रीवास्तव 8 लाख, दिनेश कुमार ७ लाख, बिंदुलता 3 लाख, बेनीराम विश्वकर्मा 6 लाख, ललीत कुमार 8 लाख, के लक्ष्मी 3.5 लाख, दीपिका 2 लाख, के विजय लक्ष्मी 1 लाख, दिलीप चंद्राकर 5 लाख, एमआर गावर्डे 5.5 लाख, कुसुम कोरी 4 लाख, शांति देवी देवांगन 4 लाख, शशि देवांगन 3 लाख, नंदकुमार 1 लाख, मूलचंद जैन 4 लाख, प्रेमलाल मेश्राम 5 लाख, आशाराम 6 लाख, किशन लाल 1 लाख, विरेन्द्र गुप्ता 2.40 लाख, राम मूर्ति भंडारी 6 लाख, प्रवीण भंडारी 5 लाख, रवि भंडारी 1 लाख और अन्य निवेशकों से चेक व नकद रकम लेकर इनवेस्ट कराया है।

हॉस्पिटल बेच कर फरार हुआ डॉ. एमके खंडूजा

वर्ष 2011 से 2016 तक उक्त निवेशकों से रकम लिया। विश्वास जताने के लिए कुछ महीने तक लाभांश भी दिया। इसके बाद बंद कर दिया। जब उससे निवेश की राशि को लौटाने की मांग करने लगे। तब डॉ MK Khanduja टालमटोल करने लगा। जब दबाव बनाने लगे तब उसने अपने खाता का चेक दिया। जब चेक को बैंक में लगाया गया। तब डॉ. खंडूजा को पता चला तो उसने फिर झांसा दिया कि वह अस्पताल को बेचकर रकम को लौटाएंगा, लेकिन इस बीच अस्पताल को बेचा और निवेशकों की रकम गबन कर फरार हो गया।

जेल में बंद है डॉ. एमके खंडूजा

टीआई ने बताया कि संतोष रुंगटा ग्रुप के डायरेक्टर से अस्पताल का सौदा किया था। उससे भी एडवांस राशि 19 लाख 40 हजार रुपए ले लिया और अस्पताल को किसी दूसरे व्यक्ति को बेचकर धोखाधड़ी की। इस मामले में जांच करने के बाद फरार आरोपी डॉ. एमके खंडूजा को कलकत्ता से गिरफ्तार कर लाया गया। न्यायिक रिमांड पर वह जेल में समय व्यतीत कर रहा है।

CG Prime News@ भिलाई. अवैध हथियार के साथ इंस्टाग्राम में फोटो अपलोड करने पर आदतन बदमाश आरोपी जे पवन उर्फ ब्रुसली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी करतूत की सूचना देने वाले को एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने एक हजार रुपए नकद ईनाम दिया है।

छावनी प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर अवैध हथियार लेकर मोहल्ले को लोगों को डराने धमकाने के संबंध में जानकारी देने पर ईनामी अभियान चलाया है। इसका असर देखने को मिला। कैंप-१ से एक व्यक्ति ने सूचना दिया कि आरोपी सुंदर नगर निवासी जे. पवन उर्फ ब्रुसली पिता जे बडेसाहब चाकू के साथ फोटो शुट कराकर उसे इंस्टाग्राम में पोस्ट किया है। वह आदतन बदमाश है। वर्तमान में चाकू लेकर घुम रहा है। तत्काल टीम के साथ दबिश दी। आरोपी ब्रुसली को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक धारदार चाकू जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। ब्रुसली के खिलाफ पूर्व में आम्र्स एक्ट और ३०७ के तहत प्रकरण थाना में दर्ज है।

फरार आरोपी ने चारामा से आकर रानीतारई खार के पेड़ में लगाई फांसी

CG Prime News @भिलाई. रानीतराई थाना अंतर्गत एक खार के पेड़ से 12 फीट ऊपर लटकती हुई लाश मिली। खेती किसानी करने वालों ने देखा। तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और मर्ग कायम किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी के घर में कपड़े का नाप देने आई युवती के साथ बलात्कार किया। इसके बाद रस्सी से उसका गला घोटकर मौते के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद खूद घर से फरार हो गया।

पाटन एसडीओपी प्रभारी हरीष पाटिल ने बताया कि 19 व 20 नवम्बर दरमियानी रात की घटना है। 20 नवंबर सुबह ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली कि एक युवक का शव रानीतराई के खार में एक पेड़ से लटका हुआ है। टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। देखा  युवक 12 फीट ऊपर पेड़ में चढ़कर गमछा से फंदा बनाकर झूल गया। पंचनामा कर शव को नीचे उतारा गया। मृतक के जेब की तलाशी ली गई। उसमें लाइसेंस और गाड़ी पेपर मिला। जिससे वार्ड- 6 चरामा सरारपारा निवासी दीपचंद देवांगन (31 वर्ष) के रुप में पहचान हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीएचसी भेजा गया। मृतक के परिजनों को सूचना दी।

    घातक नशा 14 ग्राम कीमत 1 लाख 20 हज़ार चिट्टा जब्त

    CG Prime News@ भिलाई. भारत-पाकिस्तान बार्डर से सटे पंजाब के तरनतारन से हेरोइन (चिट्टा) की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 ग्राम चिट्टा, जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवार्ई की।

    एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने गुरुवार को पत्रवार्ता लेकर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चिट्टा के खिलाफ पूर्व में प्रभावी कार्रवाई की गई थी। इसके बाद से चिट्टा की सप्लाई करने वाले नशे के कारोबारी शहर छोड़कर भाग गए थे। कुछ दिन पहले फिर से सूचना मिली कि पाकिस्तान बार्डर से हेरोइन (चिट्टा) मंगाया है और उसे 1000 और 1500 की पुडियों से खपा रहा है। भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी और क्राइम डीएसपी हेमप्रकाश नायक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। थाना और एसीसीयू की टीम मिलकर संयुक्त कार्यवाई की। इस बीच आरोपी कैंप-1 वृंदानगर निवासी आरोपी बब्लू अली पिता लियाकत अली (40 वर्ष) और कैंप-1, 18 नम्बर रोड संग्राम चौक निवासी हरपाल सिंह पिता सुखदेव सिंह (24 वर्ष) नशा की सप्लाई करते हुए रंगेहाथ वृंदानगर दक्षु बाड़ी मैदान के पास गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 14 ग्राम चिट्टा नशा बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।

    लोगों के जेहन में जहर घोलने का काम करने लगा

    एसपी ने बताया कि हेरोइन (चिट्टा) मामले में अब तक अच्छी कार्रवाई की गई। सूचना मिली है कि काफी हद इसकी सप्लाई करने वाले लोग दूर हो चुके है, लेकिन जब हरपाल से पूछताछ की गई। उसने बताया कि पहले वह अपने भाई मौत और उसके साथी जहर को पैसा देकर चिट्टा मंगाता था। फिर उस मध्यम वर्गीय लोगों के जेहन में जहर घोलने का काम करने लगा। शहर छोड़कर फरार मौत और जहर की तलाश की जा रही है। 

    पाकिस्तान बार्डर पंजाब के तरनतारन से लाते थे चिट्टा

    एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि  पूछताछ में आरोपी बब्लू अली ने बताया कि हरपाल सिंह से उसकी दोस्ती है। उसने कहा कि पंजाब से चिट्टा लाना है। किसी से फोन पर बात किया और 23 हजार रुपए देकर भेज दिया। ट्रेन और बस के जरिए पंजाब के तरनतारन पहुंचा। हरपाल के दिए हुए मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया। वह पाकिस्तान का बार्डर तरनतारन में मिला। उसे 23 हजार रुपए दिया तो 14 ग्राम चिट्टा लेकर भिलाई आ गया। जिसमें 10 ग्राम चिट्टा हरपाल सिंह को दिया और 6 ग्राम नशा अपने पास रखा। जब बब्लू को पकड़ा गया तो उसके पास से 4 ग्राम चिट्टा मिला। बाकि 2 ग्राम को वह खपा दिया था।

    2 घंटों की जद्दोजहद के बाद मामला हुआ शांत फिर चौकी का घेराव

    CG Prime News@भिलाई. स्मृति नगर चौकी अंतर्गत डेरा बस्ती के लोग आक्रोशित हो कर पुलिस पर पथराव कर दिया। बीच बचाव कर रही पुलिस अपने को बचाकर चौकी पहुंचे। इसके बावजूद एक जवान की उंगली में पत्थर पड़ा। वहीं दूसरी तरफ पथराव कर रहे एक व्यक्ति को भी पत्थर पड़ा। उसके सिर फट गया और खून बहने लगा। पुलिस ने घायल को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। मामले बिगड़ता देख भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को समझाया और करीब २ घंटे तक चले जद्दोजहद के बाद मामला शांत हुआ।

    स्मृति नगर चौकी टीआई वंदिता पानिकर ने बताया कि 18 सितम्बर से दुर्ग सेंट्रल जेल में पिंटू नामक युवक बंद है। उसने अपने दो साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। करीब 33 दिन बाद जेल में पिंटू की तबियत बिगड़ गई। जेल प्रबंधन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी स्थिति बिगड़ती देख अस्पताल प्रबंधन ने रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया। जैसे ही यह खबर उसके परिजनों को मिली। परिजन और बस्ती के लोग पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित हो गए। पुलिस अपने बचाव में पुलिस ने लाठीचार्ज चार्ज किया। तब प्रदर्शनकारी तितर वितर हुए।

    चौकी के सामने पथराव

    परिजन बुधवार को भड़क गए और डेरा बस्ती के लोग अक्रोशित होकर स्मृति नगर चौकी पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश की। सभी तैश में आकर पुलिस के साथ झूमाझटका शुरू कर दी। देखते ही देखते पत्थर चलाने लगे। इस बीच स्मृति नगर चौकी में पदस्थ एक जवान के उंगली में पत्थर लगी। उंगली फटने से खून बहने लगा। तब पुलिस ने पीछे होकर आला अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद अतिरिक्त बल बुलाया गया।

    प्रदर्शनकारी एक युवक घायल, जवान की उंगली चोटिल

    टीआई ने बताया कि तब बस्ती के लोग पथराव करने लगे। उसमें एक युवक के सिर पर पत्थर पड़ा और खून बहने लगा। तत्काल उसे अपने कब्जे में लेकर चौकी के अंदर बैठाया। ताकि भीड़ आक्रोशित न हो सके। इसके बाद उसे इलाज के लिए भेजा गया। सूचना पर भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी घटना स्थल पर दल बल के साथ चौकी पहुंचे। इधर बस्ती के लोग चौकी में घुसने का प्रयास कर रहे थे। सीएसपी ने बताया कि पिंटू का इलाज चल रहा है। उसकी तबियत में सुधार है। काफी समझाइश के बाद डेरा बस्ती के लोगों उनकी बात को समझे और मामले में शांत हुए।
    वर्जन
    जेल में बंद आरोपी पिंटू बीमार हो गया। उसका मेकाहारा में इलाज तल रहा है। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए विवाद कर लिया। पुलिस के साथ झूमाझटकी की। पथराव जैसी कोई घटना नहीं है।

    सत्यप्रकाश तिवारी, सीएसपी भिलाई नगर

    CG Prime News@भिलाई. हत्या के एक मामले में फरार आरोपी को उसी के संपर्क के एक व्यक्ति के माध्यम से गिरफ्तार किया गया। मोहनगर थाना अंतर्गत परमेश्वर उर्फ टोपू की हत्या के मामले में फरार आरोपी विकास उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया है। वह घटना के बाद से फरार था। उसकी मां के परिचित व्यक्ति से पुलिस को क्लू मिला। इसके बाद पुलिस उस तक पहुंच गई। जबलपुर से उसे गिरफ्तार कर दुर्ग लाया गया। न्यायिक रिमांड पर उसे भेजा गया।

    टीआई नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि घटना २६ अक्टूबर शांति नगर की है। शांति नगर निवासी परमेश्वर उर्फ टोबू कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आया था। उसी के मोहल्ले में रहने वाला विकास छत्री उर्फ पिंटू उसका साथी है। कई मामले में दोनों जेल गए थे। जब परमेश्वर जेल से छूटकर आया। उसकी बाइक चोरी हो गई। उसे शक होने लगा कि विकास ने ही उसकी बाइक को चोरी कराई है। इसी बात को लेकर घटना के दिन परमेश्वर अपने साथियों के साथ विकास छत्री के पास पहुंचा। दोनों के बीच वहीं पर बहस हो गई। उसने चाकू निकाला और परमेश्वर के दोस्त की कमर में चाकू मारकर गिरा दिया। जैसे ही परमेश्वर बचाने पहुंचा तो उस पर भी चाकू से हमला कर जमीन पर धराशायी कर दिया। इस घटना में परमेश्वर की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद विकास फरार हो गया।

    जबलपुर में जेल के साथी के साथ रहने लगा

    चिखली में अपना मोबाइल चार्जिंग में लगाया। इसके बाद बाइक से घुंमका अपने मामा के यहां गया। वहीं पर बाइक को छोड़ दिया। बस में सवार होकर राजनांदगांव पहुंचा। जहां ट्रेन से भोपाल निकल गया। कुछ दिन तक वहीं पर था। इसके बाद जबलपुर में अपने जेल के साथी के साथ रहकर रोजी मजदूरी करने लगा।

    मां के परिचित से छोटू के बारे में चला पता

    एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर सीएसपी चिराग जैन ने टीआई नवी मोनिका पांडेय खोजबीन करने कहा। टीआई ने एसआई पारस ठाकुर, प्रधआन आरक्षक लक्ष्मी नारायण पात्रे, आरक्षक वेदराम बांधे, विनित तिवारी, विश्वजीत टंडन को मिलाकर एक टीम गठित की। आरोपी की पतासाजी के लिए लगाया। आरोपी के दोस्त, रिश्तेदार और अन्य संभावित ठिकानों पर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। तब उक्त टीम ने उसकी मां के परिचित छोटू के बारे में पता चला। वह अपनी मां से पैसे मांगता है। टीम ने उससे मुलाकात की। वह इनकार कर दिया, लेकिन उसके मोबाइल को चेक किया। तब एक बड़ा क्लू मिला।

    विकास इंस्टाग्राम की नई आईडी से पकड़ाया

    टीआई ने बताया कि आरोपी के मां से मिलने वाले छोटू के मोबाइल को खंगाला गया। उसके मोबाइल पर इंस्टाग्राम आईडी से विकास के मामा के लड़के का मैसेज आया था। उस मैसेज के आधार पर पता चला कि विकाश इंस्टाग्राम की नई आईडी बनाकर उससे बात करता है। फिर साइबर सेल से मदद ली। जबलपुर में जिस नम्बर से बात करता था। उसका लोकेशन खंगाला गया। फिर एसीसीयू के टीम की मदद लेकर जबलपुर गए। जहां आरोपी विकास गिरफ्तार हुआ। दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि एक युवक की हत्या के मामले में आरोपी पीछे महीने से फरार था। उसे जबलपुर से गिरफ्तार किया गया है। हत्या के प्रकरण में उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।

    पांच दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखकर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम

    CG Prime News@भिलाई. साइबर ठगों ने रूआबांधा सेक्टर के रहने वाले और वेस्ट बंगाल खड़गपुर स्थित रश्मि ग्रुप ऑफ कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट इंद्रप्रकाश कश्यप को डिजिटल अरेस्ट (digital arrest) कर 49 लाख की ठगी की गई है। ठग ने मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार जेट एयरवेज के संस्थापक गोयल से पीड़ित को जोड़कर आरोपियों ने शिकार बनाया है। उन्हें 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट किया था। पुलिस ने प्रकार दर्ज कर जांच में लिया है।

    भिलाईनगर TI प्रंशात मिश्रा ने बताया कि रुआंबन्धा सेक्टर निवासी इंद्रप्रकाश कश्यप (51वर्ष ) प्राइवेट कंपनी रश्मी ग्रूप श्याम गोकुलपुर वेस्ट बंगाल में काम करता है। उन्होंने शिकायत कि हैं कि 7 नवंबर को खड़गपुर पश्चिम बंगाल में थे। तभी उनके पास एक फोन आया। फोन पर बात करने वाले ने खुद को ट्राई का अधिकारी बताते हुए पीड़ित को जानकारी दी। उनके आधार कार्ड से एक सिम जारी करवाकर 29 लोगों को आपत्तिजनक मैसेज भेजे गए हैं। इसके बाद आरोपी ने मुंबई के कथित साइबर ब्रांच के अधिकारी को फोन ट्रांसफर किया। पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी कि उनके आधार कार्ड से मलाड मुंबई केनरा बैंक में एक खाता खोला गया है और उस खाते से करोड़ों रूपए का संदिग्ध लेनदेन किया गया है। आरोपी ने ये भी कहा कि उसमें जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के खाते से भी रुपयों का लेनदेन मिला है। जिसके आधार पर सीबीआई कोलाबा ने एफआईआर की है और सुप्रीम कोर्ट ने उस मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस बात को सुनते ही पीड़ित भयभीत हो गए। इसका फायदा उठाकर आरोपियों ने कहा कि जांच होने तक वे वे उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर रहे हैं। इसके बाद आरोपी समय-समय पर वीडियो कॉल कर उनकी गतिविधि पर नजर रखने लगे। फिर आरोपियों ने बोला कि वे एक एसएसए (सीक्रेट सुपरविजन अकाउंट) खोल रहे हैं। जिसमें उन्हें अपने सभी खातों में जमा रुपए को ट्रांसफर करना होगा, जिसे दो दिन बाद उन्हें वापस कर दिया जाएगा।

    ट्रेन पर भी रखी नजर किया डिजिटल अरेस्ट

    पुलिस ने बताया कि पीड़ित के खातों से संबंधित दस्तावेज भिलाई में थे तो आरोपियों ने उन्हें भिलाई जाने के लिए कहा। ट्रेन में भी आरोपी उन पर नजर रखे रहे। ट्रेन में भी डिजिटल अरेस्ट कर लिया। इसके बाद पीड़ित 11 नवंबर को भिलाई आए और उनके बताए हुए खाते पर 49 लाख 1 हजार 190 रुपए ट्रांसफर कर दिया।

    CG Prime News@भिलाई. हाइकोर्ट के कमिश्नर रविन्द्र शर्मा शनिवार को दुर्ग जिले के चिन्हित ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया। उन्हें सड़क में मवेशी दिखाई देने पर नाराजगी जाहिर की और निर्देश दिए है कि मवेशियों को सड़क से सुरक्षित गौ शाला में पहुंचाया जाए। ताकि बेजुबानों की जान और सड़क पर हादसों पर अंकूश लगाया जा सकें।

    उच्च न्यायालय कोर्ट कमिश्नर रवीन्द्र शर्मा ने दुर्ग सर्किट हाउस में रोड सेफ्टी सेल के प्रभारियों की मीटिंग ली। उपस्थित सभी प्रभारियों से अपने अपने क्षेत्र में पडऩे वाले ब्लैक स्पॉट की जानकारी मांगी। इसके बाद जिले सभी चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना जन्य क्षेत्र) का स्थल निरीक्षण पर निकल पड़े। बैठक में इस बैठक में दुर्ग एसडीएम अरविंद एक्का, सोनल डेविड, दुर्ग नगर निगम आयुक्त सुमीत अग्रवाल, ट्रैफिक एएसपी ऋचा मिश्रा, डीएसपी सतानंद विध्यराज, पाटन एसडीएम लौकेश धु्रव, भिलाई नगर एसडीएम हितेश पिस्दा, , एसडीएम दुर्ग, आरटीओ एसएल लकडा, भिलाई तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, एनएच पीडब्ल्यूडी सब इंनजिनियर जयंत वर्मा, अभिजीत सोनी, पीडब्ल्यूडी सब इंजिनियर सुनील मेश्राम, भिलाई तीन ट्रैफिक निरीक्षक बोधीराम घिरही उपस्थित रहें।

    ब्लैक स्पॉट तक पहुंचकर किया निरीक्षण

    उच्च न्यायालय कोर्ट कमिश्नर रवीन्द्र शर्मा निरीक्षण करने रसमड़ा बाईपास रोड, सोनेसरार, चिखली चौक, शनि मंदिर नगपुरा, महमरा टर्निग अंजोरा, फुंडा चौक, तर्रा एवं ढौर चौक खेदामारा पहुंचे। ब्लैक स्पॉट में उचित प्रकाश व्यवस्था, रम्ब्ल्ड्र स्ट्रीप्स, साईन बोर्ड, हाईमास्क लाईट, मोड में चेवरान साईन बोर्ड, अवैध कब्जा हटाने तथा झाडियों की छटाई कराने संबंधित विभागों को निर्देश दिए।

    भारी वाहनों का नो इंट्री में प्रवेश बर्जित

    जिले के अंदर भारी माल वाहक वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। सुबह ६ से रात ११ बजे तक भारी और मध्य वाहनों का प्रवेश वर्जित है। इसमें दोपहर १.३० बजे से ४.३० बजे तक केवल लोडिंग और अनलोडिंग वाहन ही प्रवेश कर सकते है। उक्त स्थानों पर भारी/मध्यम माल वाहक प्रवेश प्रतिबंधित का बोर्ड लगाने हिदायत दी गया।

    CG Prime News@भिलाई. सुपेला थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। थाना से महज एक किलो मीटर की दूरी पर सरेराह युवक की चाकू गोदकर क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी गई। विडंबना है कि जिस थाने में सबसे ज्यादा स्टॉफ है। उसी थाना क्षेत्र में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं हो रही है।

    भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे कृष्णा नगर मार्केट के पीछे शराब भट्ठी के पास की है। कृष्णा नगर निवासी धीरज महानंद उर्फ टकला (25 वर्ष) लक्ष्मी नगर पुराने देशी शराब भट्ठी के पीछ वह घड़ा था। वहीं पर कुछ युवक पहुंचे और उनसे टकला का विवाद हो गया। युवकों ने चाकू या गुप्ती निकाला और टकला पर ताबड़तोड़ हमला किया। घटना से हमलावर फरार हो गए। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

    20 दिन पहले जेल से छूट कर घर आया था

    सीएसपी ने बताया कि धीरज महानंद बदमाश किस्म का था। हत्या के प्रकरण में बिलासपुर जेल में बंद था। करीब १५ दिन पहले वह जेल से छूटा था। सूचना मिली थी कि करीब ५ बजे टकला किसी से मारपीट किया था। पुलिस उसे खोज रही थी। इस बीच शाम को वह पुरानी शराब भट्ठी के पास खड़ा था। जहां उसकी हत्या कर दी गई।

    आधा दर्जन से अधिक चाकू से वार के निशान

    हत्यारोपियों के हौसला इतने बुलंद थे कि भीड़भाड़ वाले इलाके में वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने धीरज पर चाकू से इस कदर वार किया। उसके शरीर लहुलूहान हो गया। गर्दन से लेकर शरीर के अन्य हिस्सों में आधा दर्जन से अधिक वार किए। इसके बाद बड़ी आसानी से भागने में कामयाब रहे।

    सुपेला में नहीं रुक रही चाकूबाजी

    जिले में आवादी के हिसाब से सुपेला थाना क्षेत्र सबसे बड़ा है। हालांकि कुछ क्षेत्रों का वैशाली नगर थाना में समावेश हो गया है। क्षेत्रफल के हिसाब से ५० से अधिक स्टाफ की तैनाती है। इसके बावजूद अपराध पर लगाम नहीं कस पा रहे हैं। आए दिन चाकूबाजी की घटना हो रही है।

    शार्ट सर्किट से लगी आग

    CG Prime News@भिलाई. बीएसपी के टाउनशिप सेक्टर-2 के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर बीएसपी दमकल टीम मौके पर पहुंची। घर पर खड़े स्कूटी और बाइक मिलाकर पांच वाहन चल गए। इधर मकान में फंसे मां और दो बेटियों का दमकल दल ने रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला। आग को फैलने से पहले बुझा लिया गया।

    बीएसपी के सहायक अग्नि शमन अधिकारी अमन कुमार ने बताया कि रविवार सुबह 5.49 बजे आग लगने की सूचना मिली। वह अपनी टीम के साथ सेक्टर-2 के ब्लॉक में 4 मकान ऊपर नीचे हैं। मकान में घुसने के लिए जहां सीढ़ी बनी थी। उसी के पास गाडिय़ा खड़ी थी। शॉर्ट सर्किट से गाडिय़ों में आग लगी थी। दमकल दल ने बिल्डिंग के पीछे से सीढ़ी के सहारे घर में घुसे। आग को बुझाने लगे और आग फेलने नहीं दिया। बिल्ंिडग के लोगों को सकुशल नीचे उतारा गया।

    ऊपर मामले में फंसी थी मां और दो बेटी

    दमकल दल ने बताया कि बिल्डिंग में रहने वाले सभी को नीचे उतार लिया गया, लेकिन इइसी बीच पता चला कि ऊपर की मंजिल में रहने वाली मुन्नी देवी अपनी 15 व 18 वर्ष की बेटी के साथ फंसी हुई है। अग्नि शमन कर्मियों ने लेडर की मदद से ऊपर मंजिल में पहुंचे और एक एक कर दोनों बेटियों और उसकी मां को सुरक्षित बिल्डिंग से बाहर पहुंचाया।

    ड्यूटी जा रहे कर्मी ने दी सूचना

    बताया जा रहा है कि जिस समय बिल्डिंग में आग लगी। मकान में रहने वाले सोए हुए थे। सुबह शिफ्ट में ड्यूटी जा रहे बीएसपी कर्मी ने देख लिया और अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए बीएसपी के दमकल दल को फोन पर आग लगने की जानकारी दी। दूसरे कर्मी ने आसपास रहने वाले लोगों को इसकी खबर दी। लोग पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। इधर बीएसपी फायर बिग्रेड की टीम भी पहुंच गई और आग पर काबू कर लिया।

    Newer Posts