Home » bhilai crime » Page 6
Tag:

bhilai crime

भिलाई. पॉवर हाउस बस स्टैंड के पास युवक पर प्राण घातक हमला कर आरोपी भाग गया। सूचना मिलते ही आरोपी विकास पारडे उर्फ टोंटा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पुराानी रंजिश थी, बदला लेने की नीयत से वार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज किया। न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेजा गया।

छावनी टीआई गोपाल वैश्य ने बताया 13 नवम्बर दोपहर 2.30 बजे पॉवर हाउस बस स्टैंड की घटना है। कैंप-2 मिलन चौक के पास में रहने वाला सुनील जायसवाल निजी काम से पॉवर हाउस बस स्टैंट की तरफ जा रहा था। उसी बीच आरोपी विकास ने पुरानी रजिंश को लेकर उस पर चाकू से वार कर दिया। इस प्राण घातक हमले में सुनील के सीने के नीचे नाजुक भाग में चोट आई। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी विकास की घेराबंदी कर पॉवर हाउस में पकड़ लिया। पूछताछ विकास ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।

भिलाई@CG Prime News. दिवाली की रात एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या की वजह छिनतई और लूटपाट बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

छावनी टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि घटना दिवाली रात की है। नंदनी रोड आदीनाथ सेल्स एजेंसी के पास रोड किनारे अमित नामक युवक औंधे मुंह पड़ा था। जब उसे सीधा किया गया तो दाएं तरफ सीना और बाएं तरफ पेट में गहरी चोट का आई है। उसे तत्काल सुपेला लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत बताया। प्रथम दृष्टि में हत्या मानकर मामले की जांच शुरू की। टीम गठित कर आस-पास पतासाजी की गई। सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया जहां फुटेज आरोपी संदेही तक पहुंच गए। संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सड़क दुर्घटना में अमित घायल, फोन पर मिली जानकारी

पुलिस ने बताया कि सेक्टर 11, स्ट्रीट एवेन्यु-ए निवासी आशा (65) ने शिकायत की है कि उसका भांजा अमित कारला अपनी मां र्निमला के साथ ईएसडब्लू क्र्वाटर हाउसिंग बोर्ड जामुल में रहता था। उसकी पत्नी सेक्टर -1 में किराए के क्र्वाटर में रहती है। अमित ऑटो से मां के यहां आना जाना करता था। मृतक की मामी आशा को पता चला जब आगरा से शेखर ने फोन कर बाताया कि पुलिस ने जानकारी दिया है कि अमित के साथ कोई दुर्घटना हो गई है। आशा ने पुलिस को बताया कि उसके भांजे की दुर्घटना नहीं हुई है, बल्कि धारदार हथियार से हत्या की गई है।

भिलाई@CG Prime News. बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी से दिन दहाड़े मारपीट के बाद लूटकर भाग गए, तीन आरोपियों को पुलिस पीछा करते हुए पकड़ लिया है। आरोपी वारदात को अंजाम देकर घर में छुपने के लिए भाग रहे थे। उसी बीच पुलिस ने आरोपियों को दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। लॉकडाउन तीनों आरोपी गिरोह बनाकर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने जब तलाशी ली तो आरोपियों के कब्जे से चोरी के चार मोबाइल मिले। पुलिस ने मोबाइल और बाइक को जब्त किया.

छावनी टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि रविवार रात लूट के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोबाइल और नकद 11 सौ रुपए व्यापारी से लूट कर भाग रहे थे। महज एक घंटे के भीतर पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में स्वीपर बस्ती देना बैंक के पीछे रहने वाला ए वेलंगनी( 23), डी नवीन (21) और जी अविनाश (21) शामिल है। आरोपियों के कब्जे से बाइक, चार मोबाइल और 1100 रुपए नकद बरामद किया है।

भिलाई@CG Prime News. एसबीआई के सेवानिवृत्त अधिकारी तालपुरी निवासी गिरीश कुमार पिल्लई के सूने मकान में चोरी हो गई। चोर ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे। आलमारी से तिजोरी समेत आर्टिफिशियल नौलखा हार व अन्य ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।  शिकायत पर पुलिस ने धारा 380 के तहत जुर्म दर्ज किया।

भिलाईनगर थाना पुलिस ने बताया कि गिरीश कुमार शनिवार की शाम 5 बजे पत्नी व बेटे के साथ बोरसी रिश्तेदारों से मिलने गए थे। बेटी घर पर थी, लेकिन  ताला लगाकर बाहर चली गई। करीब 7.40 बजे बेटी की सहेली अमिता गोस्वामी निवासी बोरसी घर पर आई थी। तो उसने देखा कि बाहर का दरवाजा खुला मिला। अंदर छोटी लाइट जली हुई थी। उसने बेटी को कॉल किया तो वह 2 मिनट में घर पहुंची। अंदर जाने पर पाया कि सभी आलमारी खुली हुई थी। सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी के तिजोरी में रखी आर्र्टिफि शियल ज्वेलरी गायब मिली। जिसमें चार नेकलेस, एक बड़ा हार, लॉकेट, एक हार, दो अंगूठियां थी।

भिलाई@CG Prime News. पुष्य नक्षत्र में ज्वेलरी खरीदने के बहाने ज्वेलरी शॉप पहुंचे महिला, पुरुष और एक नाबालिग ने काउंटर से बीस हजार रुपए पार कर दिया। शिकायत पर पुलिस मामले को जांच में लिया है। घटना भिलाई-3 चौक बाजार पारख ब्रदर्स ज्वेलरी दुकान की है।

भिलाई-3 टीआई विनय सिंह ने बताया कि बाजार चौक निवासी स्थित पारख ब्रदर्स और बर्तन दुकान में पुष्य नक्षत्र में भीड़ थी। इसी बीच एक पुरुष और महिला बच्चे के साथ दुकान पहुंचे। महिला ज्वेलरी देखने लगी। वही आरोपी पुरुष ने काउंटर में रखे 20 हजार रुपए के बंडल की चोरी कर ली। संचालक ने बाद में देखा तो 20 हजार रुपए का एक बंडल गायब था। दुकान में लगे कैमरे में आरोपी दिखाई दे रहे हैं। हालांकि पिक्चर उतनी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल आसपास में उनकी तलाश कर रहे है।

सीसीटीवी कमरे में कैद

रविवार दोपहर करीब 3.15 बजे उठाईगिरी हो गई। दुकान में ज्वलेरी खरीदने के बहाने एक पुरुष और महिला, नाबालिग लड़के के साथ पहुंचे। दुकान संभाल रहे सेल्समेन को महिला ने उलझा लिया। इधर पुरुष ने काउंटर पर रखे 20 हजार के बंडल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। महिला- पुरुष और नाबालिग लड़का नजर आया। हुलिया के आधार पर तीनों को पुलिस तलाश कर रही है।

दुर्ग@CG Prime News. कोरोना संक्रमण के कारण 10 माह बाद हुई नगर निगम दुर्ग की सामान्य सभा हंगामे की भेंट चढ़ गई। सोमवार को सामान्य सभा में मार्शल बुलाने के लिए लिखे गए पत्र को लेकर पार्षदों ने हंगामा कर दिया। विपक्ष द्वारा इसे सदन का अपमान करार देते हुए आयुक्त से माफी मंगवाने की मांग की। इस पर सभापति और सत्ता पक्ष सहमत नहीं हुए। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने हो गए।

हंगामे के बीच सदस्यों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाया। करीब पौन घंटे तक हंगामा चलता रहा। एक बार 10 मिनट के लिए सभा स्थगित भी करनी पड़ी। करीब पौन घंटे बाद प्रश्नकाल शुरू हुआ, लेकिन प्रश्नों के बीच भी पार्षदों का शोर-शराब जारी है। लंबे अंतराल और इस बीच कई मामलों पर पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार घमासान के कारण यह बैठक भी बेहद हंगामेदार होने के पहले से आसार थे। प्रश्नकाल के लिए 47 सवाल के साथ विपक्ष ने कोरोना काल में राशन वितरण, कुत्तों के बधियाकरण में कथित घालमेल सहित सड़क, बिजली और पानी आदि मुद्दों पर सत्तापक्ष को घेरने की रणनीति बनाई है। वहीं सत्तापक्ष ने भी विपक्ष के हमलों पर करारा जवाब देने अपने मंत्रियों को ट्रेनिंग दी है। बैठक में बजट के साथ कुल सात एजेंडों पर चर्चा होगी।

भिलाई@CG Prime News. शादी में बनारस गए कोचिंग संचालक के घर पर चोरों ने धावा बोलकर 15 लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात रिसाली कैलाश कुंज की है। जहां चोर मुख्य दरवाजा और गैरेज साइड के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। आलमारी और बैग में रखे 20 तोले सोने की ज्वेलरी और 3 किलो चांदी की बिस्किट समेत अन्य ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत पर नेवई पुलिस ने धारा 457 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

नेवई थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी निशांत पाठक ने बताया कि घटना 27 अक्टूबर से 1 नवम्बर के बीच की है। राजहरा बीएसपी कर्मचारी सावेन्द्र कुमार शुक्ला ने शिकायत की है कि रिसाली कैलाश कुंज में उनकी बहन माया मिश्रा रहती है। बनारस में ससुराल पक्ष में शादी थी। 27 अक्टूबर को परिवार के साथ शादी में गई थी। घर की चाबी रिश्तेदार पुकेश शर्मा के घर में छोड़ा था। नौकरानी रोज सुबह 10 से 11 बजे तक घर की साफ सफाई कर ताला बंद करती और चाबी पुकेश शर्मा के यहां दे जाती थी। 31 अक्टूबर को नौकरानी काम पर नहीं आई। 1 नवंबर को सुबह 10 बजे नौकरानी पुकेश शर्मा से चाबी लेकर सफाई करने पहुंची तो ताला टूटा हुआ मिला। शर्मा ने सावेन्द्र को फोन पर सूचना दी। सावेन्द्र घर पहुंचे तो देखा गैरजे और मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। वहीं कमरे के आलमारी समेत करीब 5 स्थान के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा पड़ा था।

20 तोला सोना और 3 किलो चादी चोरी

गेट कोचिंग संचालक मनीष मिश्रा ने बताया कि 1 अक्टूबर को वनारस से वापसी थी। नौकरानी को फोन किया कि घर की साफ सफाई कर दे। जब वह घर की सफाई करने पहुंची तब पता चला कि घर में चोरी हो गई है। उन्होंने बताया कि वे परिवार सहित चचेरे भाई की शादी समारोह में शामिल होने गए थे। अच्छा यह हुआ कि करीब 90 प्रतिशत ज्वेलरी साथ लेकर गए थे।

भिलाई@CG Prime News. भिलाई शहर से लगे नंदिनी धमधा मार्ग स्थित नाले में बुधवार सुबह युवक की अर्धनग्न लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। युवक के शरीर पर चोट के ताजा निशान है। पैरों में लगे चोट से खून बहता हुआ मिला है। राहगीरों ने उफनते नाले में लाश देखकर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।

मौके पर पहुंचे नंदिनी थाना के जवानों ने गोताखोरों की मदद से लाश को नाले से बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या की दृष्टि से जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार रहवासी क्षेत्र से दूर बहने वाले इस नाले में लाकर युवक की लाश को फेंकने का अनुमान लगाया जा रहा है।

भिलाई@CG Prime News. आईपीएल मैच के दौरान सक्रिय हुए सट्टेबाजों के खिलाफ भिलाई पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। जामुल थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी में पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने प्रीति मोबाइल के संचालक रमेश वर्मा, पिता पुनीत राम वर्मा उम्र 33 वर्ष को आईपीएल मैच में दाव लगाकर सट्टा खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

एएसपी रोहित कुमार झा ने बताया कि आईपीएल सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही का यह चौथा दिन है। जामुल पेट्रोलियम टीम ने अच्छी कार्रवाई की है। टीम ने आरोपी से 5 नग मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, नगदी 17 हजार रुपए, लाखों की सट्टा-पट्टी जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ जामुल ने अपराध दर्ज करते हुए जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पेट्रोलिंग मेजर डी सुमन, आरक्षक श्याम सिंह, छत्रपाल बिसेन शामिल थे।

बीच सड़क कार में बैठकर लाइव आईपीएल पर लगा रहे थे दाव, पुलिस को सामने देख सट्टोरियों के उड़ गए होश

बीएसपी टाउनशिप जेपी सीमेंट फैक्ट्री रोड पर कार में बैठकर सटोरिए लाइव आइपीएल मैच देखते हुए दांव लगा रहे थे। पुलिस को भनक लगते ही दबिश दी। कार के अंदर से ही पुलिस ने दो सटोरिए रुआबांधा जय स्तंभ चौक निवासी अनिल सिंह (27 वर्ष ) और रवि शंकर (28 वर्ष) को पकड़ लिया। सटोरियों के कब्जे से 9 लाख 14 हजार की सट्टा-पट्टी, 15 हजार नकद और दो मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत जुर्म दर्ज करके कार्रवाई किया है।

भिलाई@CG Prime News. बीएसपी टाउनशिप जेपी सीमेंट फैक्ट्री रोड पर कार में बैठकर सटोरिए लाइव आइपीएल मैच देखते हुए दांव लगा रहे थे। पुलिस को भनक लगते ही दबिश दी। कार के अंदर से ही पुलिस ने दो सटोरिए रुआबांधा जय स्तंभ चौक निवासी अनिल सिंह (27 वर्ष ) और रवि शंकर (28 वर्ष) को पकड़ लिया। सटोरियों के कब्जे से 9 लाख 14 हजार की सट्टा-पट्टी, 15 हजार नकद और दो मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत जुर्म दर्ज करके कार्रवाई किया है।

भट्ठी टीआई भूषण एक्का ने बताया कि सेक्टर-4 जेपी चौक रोड किनारे एक सफेद कार खड़ी थी। कार सीजी-07 एमबी 3725 में दो युवक सवार थे। दोनों मोबाइल पर व्यस्त थे। संदिग्ध परिस्थिति देखकर पुलिस ने जांच की तो आरोपी हैदराबाद और पंजाब के मैच में युवक सट्टा लगाते मिले। जिसके बाद दोनों को पकड़कर कार्रवाई की गई।

भिलाई@CGPrimeNews. बीएसपी टाउनशिप जेपी सीमेंट फैक्ट्री रोड पर कार में बैठकर सटोरिए लाइव आइपीएल मैच देखते हुए दांव लगा रहे थे। पुलिस को भनक लगते ही दबिश दी। कार के अंदर से ही पुलिस ने दो सटोरिए रुआबांधा जय स्तंभ चौक निवासी अनिल सिंह (27 वर्ष ) और रवि शंकर (28 वर्ष) को पकड़ लिया। सटोरियों के कब्जे से 9 लाख 14 हजार की सट्टा-पट्टी, 15 हजार नकद और दो मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत जुर्म दर्ज करके कार्रवाई किया है। भ_ी टीआई भूषण एक्का ने बताया कि सेक्टर-4 जेपी चौक रोड किनारे एक सफेद कार खड़ी थी। कार सीजी-07 एमबी 3725 में दो युवक सवार थे। दोनों मोबाइल पर व्यस्त थे। संदिग्ध परिस्थिति देखकर पुलिस ने जांच की तो आरोपी युवक सट्टा लगाते मिले। जिसके बाद दोनों को पकड़कर कार्रवाई की गई।

भिलाई@CG Prime News. सिविक सेंटर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में 80 लाख रुपए का गबन के मामले में फरार दूसरे आरोपी को पुलिस ने दिल्ली में धरदबोचा। पुलिस उसे गिरफ्तार कर लौट आई है। आरोपी गौरव कुमार देशलहरे दिल्ली में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने राशि गबन के मामले में कार्रवाई कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया। इस मामले में पुलिस शराब की तस्करी करते हुए छात्र संगठन कार्यकर्ता प्रशांत राय और उधार में शराब की बिक्री कर राशि गबन के मामले में मैनेजर रोहन कन्नौजिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

शहर एएसपी रोहित झा ने बताया कि सिविक सेंटर की अंग्रेजी शराब दुकान से 79 लाख 91 हजार 920 रुपए की गबन का मामला दर्ज किया गया था। करंजा भिलाई निवासी आरोपी गौरव कुमार देशलहरे (21 वर्ष) फरार हो गया था। गौरव की पतासाजी के लिए टीम लगाई गई थी। इस बीच उसके दिल्ली में रहने का पता चला। एसआई और 5 आरक्षकों की टीम को दिल्ली भेजा गया। जहां सप्ताहभर टीम खाक छानती रही। आखिर सफलता मिली। आरोपी गौरव किराए के मकान में रह रहा था। गौरव ने पूछताछ में बताया कि सिर्फ 3 लाख रुपए लेकर दिल्ली गया था। बाकी रकम रोहन के पास है। वह दुकान की शराब को उधारी में बेच देता था।