Home » bhilai crime news » Page 47
Tag:

bhilai crime news

भिलाई@CGPrimeNews. प्रदेश के भिलाई में अचानक सीबीआई रेड से हड़कंप मच गया है। सीबीआई ने भिलाई में छापा मारकर पशु तस्करी मामले में बीएसएफ के दुर्ग सेक्टर के कमांडेंट सतीश कुमार से बुधवार को लगभग पांच घंटे पूछताछ की है। सीबीआई ने सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट के अलावा तीन लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया है। बुधवार को सीबीआई ने देश के दस शहरों के 13 ठिकानों में एक साथ छापेमार कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार पशु तस्करी का यह मामला बांग्लादेश बॉर्डर से जुड़ा हुआ है। सीमा सुरक्षा बल के 36 वीं बटालियन के कमांडेंट सतीश कुमार उस समय पश्चिम बंगाल में पदस्थ थे। पशु तस्करी मामले में लेनदेन के खुलासे के बाद इस पूरे मामले को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को सौंप दिया गया है। तत्कालीन कमांडेंट की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होने पर सीबीआई ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी के ऊपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया।

भिलाई. CG Prime News. वार्ड-15 वैशाली नगर निवासी एक व्यक्ति ने सफाई कामगार पर मिट्टी तेल उड़ेल दिया, बल्कि सफाई कार्य में संलग्न रिक्शा को आग के हवाले कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटनाक्रम की सफाई कामगार हीरा लाल और निगम के कर्मचारियों ने वैशाली नगर चौकी में शिकायत की है। वार्ड-15 वैशाली नगर ईडब्ल्यूएस कॉलोनी निवासी संजय गोविंद के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। सफाई कामगार हीरा लाल वर्मा ने पुलिस से लिखित में शिकायत की है। सबूत के तौर पर जलते हुए रिक्शा का वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराया है।

कामगार ने शिकायत में बताया है कि वह सफाई एजेंसी के अधीन सफाई कामगार के रूप में काम करता है। हर दिन की तरह मंगलवार की सुबह घरों से कचरा एकत्र किया। तकरीबन 11 बजे वैशाली नगर ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के आवासों से एकत्र की गई कचरे को प्राथमिक कचरा डंपिंग साइट पर खाली कर रहा था। इसी बीच संजय गोविंद दानी आया और खुली जगह पर कचरा डालने की बात को लेकर गाली गलौच करने लगा। विरोध किए जाने पर उन्होंने रिक्शा मेंं आग लगा दिया। जब आग को बुझाने का प्रयास किया तो उन्होंने मुझ पर भी मिट्टी का तेल उड़ेल दिया। इससे वह डर गया। रिक्शा को छोड़कर वहां से चला गया। मौके से सुपरवाइजर को घटना की जानकारी दी। बाद में जब वहां जाकर देखा तो रिक्शा जलकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

भिलाई. CG Prime News @ कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पूरे शहर में लॉकडाउन किया गया, लेकिन उल्लंघन करने वाले करीब 550 लोगों को बिना फेस मास्क और एक गाड़ी में तीन सवारी के साथ पुलिस ने पकड़ा। सभी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। उन्हें हिदायत दी गई कि दोबारा पकड़े गए तो उनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि 214 लोगों के खिलाफ बिना मास्क की कार्रवाई की। वहीं 250 सोशल डिस्टेसिंग और तीन सवारी पर कार्रवाई की। इसी तरह अलग-अलग थाना की टीम ने कार्रवाई की।

8 मार्गो पर नाकेबंदी, 25 फिक्स प्वाइंट
एएसपी रोहित कुमार झा ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों का चयन किया गया, जिसमें 8 स्थलों पर नाकाबंदी की गई है। वहीं 25 स्थानों पर फिक्स प्वाइंट बनाए गए है। 36 पेट्रोलिंग पार्टियां सड़क पर दौड़ती रहेगी। इसके अतिरिक्त डायल 112 के 35 वाहनों को उनके क्षेत्रों में अलर्ट किया गया है।

भिलाई. CG Prime News @ कातुल बोर्ड फेस-1 में एक युवक ने महिला को घर का काम करने के लिए बुलाया और उससे बलात्कार किया। कमरे में मोबाइल चालू कर उसका वीडियो बना लिया। वायरल करने की धमकी देकर पूरे लॉकडाउन में उसका शारीरिक शोषण करता रहा। एक दिन लोकलाज को ताक पर रखते हुए महिला पुलिस चौकी पहुंची और पुलिस को आप बीती बताई। पुलिस ने आरोपी विशाल सिंह के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की।

स्मृतिनगर चौकी प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि 32 वर्षीय महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। महिला ने बताया कि आरोपी विशाल ने 20 मार्च को उसे घर का काम करने के लिए बुलाया। महिला उसके घर पहुंची। दरवाजा बंद कर लिया। उसके साथ कमरे में शारीरिक संबंध बनाया। वीडियो भी बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी दिया। लोकलॉज की डर से महिला उसके दरिंदगी की शिकार होती रही। शिकायत होते ही आरोपी विकाश सिंह घर से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

भिलाई.CG Prime News @ क्लिनिक से घर लौट रहे डॉक्टर पर बदमाशों ने चाकू से प्राण घातक हमला कर दिया। घटना खुर्सीपार के बापूनगर शराब दुकान के सामने सोमवार की शाम की है। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया है।

बापूनगर कैलाश धाम के पास रहने वाले डॉक्टर विनोद कुमार कश्यप की छावनी में उदय पब्लिक स्कूल के पास निजी क्लिनिक है। सोमवार की शाम को डॉ. कश्यप क्लिनिक बंद कर अपनी मोटर साइकिल से घर लौटे रहे थे। इसी दौरान बापूनगर शराब दुकान के पास खड़े तीन से चार बदमाशों ने उन्हें रोक कर चाकू से हमला कर दिया। डॉक्टर को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। मामले खुर्सीपार पुलिस जांच में जुट गई है।

दुर्ग. CG Prime News @ पानी टंकी के पास स्थित शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूल में शनिवार देर रात चोरी हो गई। चोरों ने स्कूल के एक कमेर में रखे मध्यान्ह भोजन का साढ़े आठ क्विंटल चावल और 30 नग थाली चोरी कर ली। चोरी हुआ चावल प्राथमिक व मिडिल विभाग दोनों का है। सुबह मध्यान्ह भोजन संचालिका कमलेश्वरी यादव स्कूल पहुंची तब चोरी का खुलासा हुआ। उसने इसकी जानकारी वार्ड पार्षद कुमारी राकेश भारती साहू व स्कूल के हेडमास्टरों को दी।

पार्षद पति राकेश साहू ने बताया कि 11 फीट दीवर में ऊपर तार लगा है। चोर तार काटकर दीवार को फांद कर आए हैं। पीछे की खिड़की तोड़ कर चोर कमरे में घुसे हैं। चावल पीछे से ले गए हैं।बाउंड्रीवाल के किनारे चावल बिखरा हुआ है। संदेह है कि चोर एक से अधिक हैं। चोरी करने के बाद चावल को या तो ई-रिक्शा या किसी अन्य वाहन में लोडकर ले गए हैं। बघेरा में प्राथमिक से लेकर हायर सेकंडरी तक स्कूल एक ही कंपाउंड में है। चोरी हुई चावल में 5.50 क्विंटल प्राइमरी का व 3 क्विंटल मिडिल स्कूल के बच्चों का है। चोरी की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की गई है।

भिलाई. CG Prime News @ दुर्ग संभाग में गांजा की तस्करी करने वाले बड़े गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी ओडि़शा बालंगिर से मादक पदार्थ की दुर्ग रेंज में तस्करी करते थे। आरोपी महेश सेन और शिवादीप के कब्जे से 25 किलो गांजा और गाड़ी को जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। मुख्य तस्कर चारामा निवासी गोलू और राजू खान उर्फ आल्ताफ फरार हो गए। जिसकी तलाश की जा रही है।

सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि सूचना मिली कि वाहन एमपी 23 डी 0231 पर गांजा लोड है। नागपुर की तरफ जा रही है। तत्काल टीम को अलर्ट किया। अटल आवास के पास गाड़ी लेकर आरोपी गए। पीछा कर रही टीम ने आरोपी सुपेला निवासी महेश सेन (22वर्ष) और शिवादीप (25वर्ष) को धरदबोचा। वहीं चरामा निवासी गोलू साहू और अल्ताफ उर्फ राजू खान फरार हो गए। दोनों की तलाश की जा रही है। पूछताछ में बताया कि ओडिसा से गांजा लाकर दुर्ग, बालोद, बेमेतरा और नागपुर तक गांजा की सप्लाई करता है। इस मामले में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

भिलाई. CG Prime News @ जमीन के सौदे में पुलिस कांस्टेबल से 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले
भिलाई भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजू खान और एडवोकेट बलदेव सिंह बाबरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरक्षक ने दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है। आरोपी भाजपा नेता ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई दी थी। जिसे जज ने खारिज कर दिया। दोनों आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

स्मृति नगर पुलिस ने सेक्टर-7 निवासी आरक्षक अजय सिंह की शिकायत पर मामले को जांच में लिया। वर्ष 2018 में अजय सिंह ने आरोपी कोहका निवासी भाजपा नेता राजू खान और एडवोकेट बलदेव सिंह बाबरा से दो प्लाट खरीदा था। एक प्लाट 14 लाख तो दूसरे 10 लाख में सौदा हुआ था। रजिस्ट्री की बारी आई तो आरोपी उसे घुमाने लगे। जब जमीन की तफ्तीश की तो जमीन एक महिला तो दूसरी बच्चों को खेलने के लिए मैदान मिला। तब अजय सिंह पैसे की मांग करने लगा तो उसे 4 लाख रुपए तो लौटा दिए, लेकिन 20 लाख का चेक देकर घुमाते रहे।

भिलाई. CG Prime News @ रिसाली अंग्रेजी शराब दुकान के सामने लाइन में लगे पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 के डॉक्टर के जेब से चोर ने मोबाइल पार कर दिया। उन्हें भनक तक नहीं लगी। जब फोन करने जेब में हाथ डाला तो मोबाइल नहीं था। इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 (चोरी) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

नेवई थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार को रात 7 बजे की घटना है। सेक्टर-9 हॉस्पिटल के आई स्पेशलिस्ट डॉ. सुशील कुमार कुशवाहा (56 वर्ष) अंग्रेजी मार्केट शराब दुकान पहुंचे। जहां शराब प्रेमियों की अच्छी भीड़ थी। डॉ. सुशील लाइन में खड़े हो गए और अपने बारी का इंतजार कर रहे थे। फुलपैंट की जेब में एंड्राइड मोबाइल को रखा था। भीड़ का फायदा उठाकर चोर ने बड़ी सफाई से उनके जेब से मोबाइल पार कर दिया। पहले आस पास में खोजबीन की। इसके बाद शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले को जांच में लिया है।

भिलाई. CG Prime News @ पुलिस के साथ जमीन ठगी के मामले में एक स्मृति नगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी दूसरे का प्लाट और विवादित जमीन को अपना बता कर 24 लाख में सौदा किया था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ कर रही है.
स्मृति नगर चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रार्थी सेक्टर-7 निवासी हवलदार अजय सिंह से वर्ष 2018 में आरोपी कोहका निवासी राजू खान ने मुलाकात की. आरोपी राजू अपने साथी बलदेव सिंह बाबरा के साथ अजय सिंह से मुलाकात की. चौकी एरिया में एक एेसा प्लाट दिखाया जो बच्चों के खेलने छुटा था. उस प्लाट को लकर विवाद चल रहा था. वहीं एक महिला के नाम के प्लांट को अपना बताकर 24 लाख में सौदा कर लिया. अजय ने राजू खान और बलदेव पर भरोषा कर पूरा पैसा दे दिया. जब रजिस्ट्री करने की बारी आई तो घुमाने लगा. अजय ने प्लाट की जांच कराई तो विवादित और एक प्लाट महिला के नाम का निकाला. 2 साल से घुमाता रहे. दबाव बनाया तो 4 लाख वापस कर दिया, लेकिन 20 लाख का चेक दे दिया. अजय ने चेक को बैंक में लगाया तो वह भी बाउंस हो गया. पुलिस ने जांच के बाद रात में ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

भिलाई. CG Prime News @ सुपेला आकाशगंगा में एक कपड़ा व्यापारी पर दिनदहाड़े बदमाशों ने कट्टा दिखाकर ब्लेड से हमला कर दिया। इस घटना से आकाशगंगा के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। व्यापारी घायल को लेकर रिपोर्ट कराने थाना पहुंचे। पुलिस ने फैशन स्क्वायर दुकान संचालक कपिल चेलानी को पहले अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई। इधर आकाशगंगा के व्यापारी थाना पहुंच गए। पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर २.४५ बजे की घटना है। आकाशगंगा हिमालय कॉम्प्लेक्स में कपिल चेलानी फैशन स्क्वायर नाम से कपड़ा दुकान है। दोपहर में बाइक सवार दो युवक पहुंचे। नकाबपोश दुकान में घुस गए। इधर संचालक कपिल ग्राहकों से डील कर रहा था। बदमाश बाइक खड़ी की और धड़ाधड़ दुकान में घुस गए। ग्राहको से कहा कि बाहर जाइए मालिक से कुछ बात करनी है। ग्राहक बाहर निकले। बदमाश ने तत्काल जेब से कट्टा निकाल लिया। दूसरा युवक कपिल पर ब्लेड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

व्यापारियों ने सुरक्षा की मांगी की
आकाशगंगा के व्यापारी सुपेला थाना पहुंच गए। दिन दहाड़े इस तरह की घटना को लेकर थानेदार के सामने नाराजगी व्यक्त की। आप पार्टी के नेता मेहरबान सिंह ने बताया कि दो वर्ष में तीसरी घटना है। इससे व्यापारी भयभीत हो गए है। सुपेला टीआई गोपाल वैश्य से सुरक्षा की मांग करते हुए दिन में भी पुलिस पेट्रोलिंग गश्त बढ़ाए। आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

भिलाई. CG Prime News @ स्टेशन मरोदा बजरंगपारा में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर कटर से प्राणघातक हमला कर दिए. घायल युवक को जिला अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया. शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है. आरोपी फरार हो गए है.

नेवई थाना पुलिस ने बताया कि 16 सितंबर की दोपहर 1 बजे की घटना है. चन्द्रहास आडिल ऊर्फ ठुठी अपने दोस्त पुरन यादव के साथ बजरंगपारा बरगद पेड़ के पास बैठा था. उसी बीच आरोपी सोहन देशलहरे और मोंटी अन्य साथियों के साथ पहुंचा. फौरन सोहन ने थर्माकोल कटर निकाला और चन्द्रहास के पेट में वार कर दिया. जिससे चंद्रहास घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. आस पास के लोग दौड़े और उसे गंभीर अवस्था में शासकीय अस्पताल उतई ले गए. गंभीर चोट के कारण डॉक्टर जिला अस्पताल भेज दिए. वहां भी प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर मेकाहारा रायपुर रेफर कर दिया. जहां चंद्रहास का उपचार चल रहा है.