साइबर सुरक्षा को लेकर सख्त हुई सूरजपुर पुलिस

एसएसपी ने दिए कड़े निर्देश

सूरजपुर। जिले में साइबर अपराध (Cyber Crime) पर अंकुश लगाने और सिम आधारित धोखाधड़ी रोकने के लिए एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने सोमवार, 3 मार्च 2025 को पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने साइबर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने, फर्जी सिम जारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने और साइबर मामलों की पेशेगत जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

एसएसपी ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति अपनी आईडी पर फर्जी सिम कार्ड जारी कराता है या मनी म्यूलिंग में शामिल होता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि किसी को साइबर ठगी या फर्जी सिम कार्ड से जुड़ी कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

फर्जी सिम जारी करने वालों पर होगी कार्रवाई

सूरजपुर पुलिस जिले में फर्जी सिम जारी करने वालों के डाटा खंगाल रही है और नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानों व संस्थानों को ब्लैकलिस्ट करने के लिए सिम कंपनियों को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि सिम फ्रॉड करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

साइबर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

एसएसपी ने थाना-चौकी और साइबर सेल को निर्देशित किया है कि वे चलित थाना, ग्राम चौपाल, ग्राम भ्रमण और सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर अपराध से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें। ताकि आम नागरिकों के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्जी सिम न जारी किए जा सकें और साइबर अपराधी इसका उपयोग डिजिटल ठगी या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में न कर सकें।

साइबर अपराध से बचने के लिए दिए गए टिप्स

एसएसपी ने साइबर अपराध से बचाव के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए, जिनमें शामिल हैं:
– अपने डिवाइस और सॉफ़्टवेयर को अपडेट रखें।
– अनजान या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
– केवल विश्वसनीय वेबसाइटों पर ही अपने कार्ड विवरण दर्ज करें।
– सोशल मीडिया प्रोफाइल की सुरक्षा सेटिंग्स को मजबूत करें।
– ऑनलाइन गेम और फ्रॉडulent कॉल्स से सतर्क रहें।

पुलिस की अपील

सूरजपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी आईडी और दस्तावेजों का दुरुपयोग न होने दें। यदि कोई व्यक्ति फर्जी सिम कार्ड जारी कराता है या मनी म्यूलिंग में शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। किसी भी साइबर अपराध की जानकारी मिलने पर साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत शिकायत करें।