टिंबर व्यापारी के घर में चोरी, सोने चांदी के आभूषण और नगदी पार

CG Prime News@भिलाई. जामुल थाना अंतर्गत सिंह रोड कैलाश नगर मुड़िया रोड निवासी टिंबर व्यवसाई मुरारी अग्रवाल के घर में चोरी हो गई। अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर करीब 4 लाख 80 हजार डेढ़ लाख नगद चोरी कर ले गए। पुलिस मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज किया है।

जामुल पुलिस ने बताया कि 2 जुलाई को कैलाश नगर निवासी मुरारी अग्रवाल ने अपने परिवार के महाराष्ट्र टाकर खेडा आश्रम गए थे। 4 जुलाई की शाम घर वापस आया। देखने पर मकान का में गेट का ताला टूटा पड़ा मिला। मकान के भीतर प्रवेश करने पर सारा सामान बिखरा था। मकान से सोने का चेन , सोने का झुमका 2 नग, मंगल सूत्र , छोटा मंगल सूत्र, सोने का चेन पटटी वाला, सोने का चेन दानें वाला, सोने का चेन राउण्ड वाला, छोटे बच्चे का 2 नग चेन लाकेट सहित, सोने की अंगूठी 14 नग, सोने की चूड़ी 4 नग, सोने का सिक्का 2 नग, चांदी का सिक्का 1 नग, पैर पटटी पायल छोटे व 8 जोड़ी समेत नगदी 1 लाख 50 हजार गायब था।