प्रदेश सह प्रभारी ने गुलाटी दंपत्ति की समाज सेवा की सराहना की

– भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने गुलाटी दंपति से की अनौपचारिक मुलाकात

CG Prime News@दुर्ग. अपने संक्षिप्त दुर्ग प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने शहर के प्रतिष्ठित हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल गुलाटी तथा गायनेकोलॉजिस्ट एवं समाजसेवी डॉ. मानसी गुलाटी के निवास पहुंचकर औपचारिक मुलाकात की। उनके परिजनों का आशीर्वाद लेकर पारिवारिक चर्चा की। लोग राजनैतिक मायने भी निकाल रहे हैं।

इस दौरान प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन के साथ सांसद विजय बघेल, सांसद संतोष पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर भी मौजूद रहे। गुलाटी दंपति से अनौपचारिक वार्तालाप करते हुए प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने उनके सामाजिक कार्यों में सक्रियता की सराहना की। इस मुलाकात से लोग राजनैतिक अटकलें भी निकल रहे हैं। कहीं ऐसा तो नहीं गुलाटी परिवार से सोचने का मौका दिया है।