अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी टीम से भिड़े तस्कर, मौका मिलते ही हो गए फरार, एमपी मेड 8 पेटी शराब समेत कार जब्त

भिलाई@CG PrimeNews. भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी विभाग की टीम से आरोपियों ने जमकर झूमा झटकी की और मौका देखते ही कार छोड़कर फरार हो गए। टीम ने कार में भरी एमपी की आठ पेटी शराब को जब्त कर लिया। आबकारी की टीम ने आरोपी पर दबाव बनाने के लिए परिवार को ही उठा ले गए, उनसे पूछताछ की जा रही है।

घटना शनिवार देर रात की है। सुपेला राम नगर गायत्री मंदिर के पास वार्ड-19 में अवैध शराब सप्लाई की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम छापेमार कार्रवाई के लिए पहुंची। कार को शमशान के पास में खड़ी किया था। आबकारी विभाग की टीम को कार के पास देखकर तस्कर और उसके दो सहयोगी आक्रोशित हो गए। शराब से भरी कार छुड़ाने के लिए आबकारी टीम के साथ ही झूमा झटकी करने लगे। जब आबकारी टीम ने सख्ती दिखाई तो तस्कर आदित्य मानिकपुरी और उसके साथी शराब से भरी कार छोड़कर भाग गए। जिसके बाद आबकारी की टीम ने आरोपी की पत्नी को हिरासत में ले लिया है।

आठ पेटी अवैध शराब बरामद

रामनगर से आबकारी विभाग की टीम ने टाटा इंडिका कार सीजी 07 एवी 2913 को जब्त कर लिया है। जब्त कार से आठ पेटी अवैध शराब बरामद किया गया है। वहीं मुख्य आरोपी आदित्य मानिकपुरी उर्फ मोनू मौके से फरार हो गया है। टीम ने आरोपी तस्कर की पत्नी को हिरासत में लिया है। उससे पति के बारे में पूछताछ की जा रही है। छापेमार कार्रवाई करने गई आबकारी एसआई स्वाति चौरसिया ने बताया कि काफी दिनों से इस क्षेत्र में अवैध शराब खपाने की सूचना मिल रही थी। तस्कर को रंगे हाथ पकडऩे के लिए शनिवार रात को टीम रवाना की गई थी। जिसके साथ आरोपी भिड़ गया। फिलहाल फरार आरोपी की पतासाजी में टीम जुटी है।