बॉलीवुड के मिल्खा सिंह फरहान अख्तर, जो अपनी खास फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने हाल ही में लद्दाख में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू की है। फरहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लद्दाख की खूबसूरत घाटियों को दिखाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस के लिए एक खास मेसेज भी लिखा है।
Farhan Akhtar ने क्या लिखा
Farhan Akhtar फरहान ने इस पोस्ट में बताया कि वह ‘लक्ष्य’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ के बाद फिर से लद्दाख में शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने अपनी इस नई फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन इतना जरूर कहा कि यह एक बहुत खास प्रोजेक्ट है। उन्होंने Farhan Akhtar कहा, डेटेल्स जल्द ही सामने आयेंगी। इस जगह पर नजर बनाए रखें। इस पोस्ट के बाद, सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने अपनी-अपनी अटकलें लगानी शुरू कर दी हैं कि फरहान किस फिल्म पर काम कर रहे हैं।
फैंस के बीच अटकलें शुरू
फैंस के बीच यह चर्चा शुरू हो गई है कि Farhan Akhtar शायद अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डॉन 3’ पर काम कर रहे हैं। जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में है जिनके साथ कियारा आडवाणी भी नजर आयेंगी हालांकि, कुछ फैंस ने फरहान से ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘दिल चाहता है’ जैसी फिल्मों के सीक्वल की भी मांग की है। वहीं, कुछ लोगों ने अनुमान लगाया है कि Farhan Akhtar शायद ‘जी ले जरा’ पर काम शुरू कर चुके हैं। जिसमें आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, और प्रियंका चोपड़ा जोनस की मुख्य भूमिकाएं हो सकती हैं।
अगर आपको नहीं पता, तो डॉन 3 एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। जिसमें पहले शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया था। और अब रणवीर सिंह इस किरदार को निभाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, ‘जी ले जरा’ एक वीमेन-सेंट्रिक रोड ट्रिप ड्रामा है। जिसमें आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा जोनस के अभिनय की उम्मीद की जा रही है।
