महासमुंद। Sex Racket Busted: जिले में एक बार फिर पुलिस ने देह व्यापार का भांडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से 4 आरोपी और देह व्यापार चलाने वाले 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, सरायपाली के जय पैलेश होटल में सेक्स रैकेट चलाने का काम किया जाता था। इसके लिए बाकायदा राजधानी रायपुर से युवती व महिलाओं को बुलाया जाता था। बताया जा रहा है कि वहां रायपुर से आई एक महिला के साथ 04 लोगों ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। इस पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए छेड़छाड़ करने वाले और होटल में सेक्स रैकेट चलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये आरोपी गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों में जयप्रकाश पटेल, भोपाल सिंह, चंदन कुमार, हरदीप सिंह, होटल संचालक अंकित पटेल और संतोष दास शामिल हैं। एएसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि होटल संचालक सेक्स रैकेट (Sex Racket Busted) चलाने का काम कर रहा था। इसके लिए बाकायदा राजधानी रायपुर से युवतियों व महिलाओं को बुलाया जाता था।
साल 2022 में तुमगांव में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब यहां देह व्यापार (Sex Racket Busted) का खुलासा हुआ है। इससे पहले तुमगांव में पुलिस ने देह व्यापार का खुलासा किया थे। पुलिस ने एक होटल में दबिश देकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया था। इस दौरान पुलिस ने युवक-युवती सहित सांसद प्रतिनिधि को भी संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया था।
