दूसरे मंजिल से उठी आग की लपटे
रायपुर. राजधानी रायपुर के तेलीबांधा वीआईपी तिराहे के पास स्थित बेबीलोन टॉवर में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि रात करीब 9:15 बजे दूसरी मंजिल से आग की लपटें उठनी शुरू हुईं। आगजनी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, हालांकि प्रारंभिक आशंका शॉर्ट सर्किट की जताई जा रही है।(Massive fire in Babylon Tower, 40 people trapped in the restaurant evacuated safely)
इस हादसे के दौरान टॉवर के टॉप फ्लोर पर स्थित एक रेस्टोरेंट में तकरीबन 40 लोग डिनर कर रहे थे। अचानक धुआं भरने से रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धुएं के चलते कई लोग कांच तोड़कर नीचे कूदने की तैयारी में थे, लेकिन समय रहते रेस्क्यू टीम पहुंच गई और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
दमकल कर्मियों ने आग को नियंत्रित किया
घटना की सूचना मिलते ही राजधानी रायपुर और एयरपोर्ट से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र से भी अतिरिक्त फायर ब्रिगेड बुलाने का संदेश भेजा गया था। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग को नियंत्रित किया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।
कलेक्टर और एसएसपी मौके पर पहुंचे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह और कलेक्टर गौरव सिंह भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों की मॉनिटरिंग की। एसएसपी ने बताया कि “रेस्टोरेंट में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, यह राहत की बात है।
आग लगने की वजह अज्ञात
अग्निशमन विभाग ने फिलहाल आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत और हड़कंप का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्यवाही
शहर के इस व्यस्त इलाके में आग लगने की घटना ने सुरक्षा मानकों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं और प्रशासन ने जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

