रायपुर मंडल के स्टेशन- 183 सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए
CG Prime News@रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडलों के अंतर्गत सैकड़ों स्टेशनों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री एक स्थान से दूसरे स्थानों के लिए यात्रा करते है। प्रतिदिन यात्री रेल का सफ़र करने के लिए स्टेशनों में पहुचते हैं। उनके सामान एवं बच्चों सहित सभी यात्रियों की सुरक्षा की व्यवस्था को बनाए रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रेल सुरक्षा बल एवं जीआरपी के जवानो के ऊपर रहती है। जिसके लिए वे चौबीसों घंटों निगरानी में तैनात रहते है। रायपुर मंडल के स्टेशनों में 183 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इस प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर मंडल के 14 स्टेशनों में 380 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं।

गौरतलब है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडलों के रेल सुरक्षा बल के द्वारा यात्रियों की शत-प्रतिशत सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए 14 महत्वपूर्ण स्टेशनों में 380 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मदद से स्टेशनों के प्लेटफार्मों एवं पूरे स्टेशन परिसरों पर नज़र रखी जाएगी है। सीसीटीवी कैमरे की मानीटरिंग में किसी भी प्रकार के संदेहास्पद व्यक्ति या घटना के सामने आते ही तुरंत उस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जाएगी। इससे सुरक्षा के मद्देनदर यात्रियों को बहुत लाभ मिलेगा।
14 स्टेशनों में लगाए गए 380 सीसीटीवी कैमरे
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सुरक्षा के लिए 380 सीसीटीवी कैमरा विभिन्न 14 स्टेशनों में लगाये गए है। बिलासपुर मंडल के रायगढ़-9, चाम्पा-8, बिलासपुर-85, शहडोल स्टेशन-8 कोरबा स्टेशन-8 और उसलापुर स्टेशन में 2 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं।
रायपुर और नागपुर मंडल के स्टेशन सीसीटीवी कैमरे से लैस
इसी प्रकार रायपुर मंडल के रायपुर स्टेशन-55 कैमरे, दुर्ग स्टेशन- 25 कैमरे, भिलाई पॉवर हाउस स्टेशन-40, भाटापारा स्टेशन-39 एवं तिल्दा नेवरा स्टेशन में 24 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। नागपुर मंडल के गोंदिया-57, बालाघाट स्टेशन-12 एवं छिंदवाडा में 8 सीसीटीवी कैमरा लगाये गए है।

