ईडी ने महादेव ऐप की 41 करोड़ की संपत्ति किया अटैच, अब आरोपियों की गिरफ्तारी पर लगाएंगी जोरा
CG Prime News@Bhilai. दुबई से ऑपरेट ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप के संचालकों को अब भारत आना पड़ेगा। ईडी ने 41 करोड़ की सपत्ति को अटैच करा दिया और अब कोर्ट की समन के माध्यम से महादेव ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सट्टा का बादशाह सौरभ चंद्राकर पाकिस्तान में “खेलोयार’ ऐप विकसित किया। गैंगस्टर दाउद के भाई से हाथ मिलकर संचालित कर रहा है।
सूत्रों के मुताबिक सौरभ चंद्राकर अपने भाई गितेश चंद्राकर और पूरे अपने परिवार के साथ दुबई में शिफ्ट हो गया। उसके बिजनेस का साथी रवि उप्पल भी अपने भाई रोहित उप्पल को लेकर उसी के साथ काम कर रहा है। ईडी के मुताबिक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल मिलकर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत अन्य राज्यों में सिंडिकेट बनाकर महादेव ऐप चला रहा था। ईडी ने 6 हजार करोड़ के घपला का खुलासा किया है। अब जैसे ही कोर्ट में केस स्वीकार हो जाएगा। इसके बाद ईडी महादेव ऐप के संचालकों की गिरफ्तारी करेंगी। विदेश में बैठे सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल को रेड कॉर्नर नोटिस के जरिए गिरफ्तार कर भारत लाएगी।
महादेव ऐप से जुड़े पुलिस अधिकारी, ईडी करेंगी हिसाब किताब
ईडी ने छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के सहयोगी एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल और सुनील को जेल भेज दिया है। दरअसल उक्त आरोपियों से इंट्रोडक्शन को 60 दिन बीतने वाले थे। कोर्ट से इन आरोपियों को किसी प्रकार की सहयोग न मिले। इस लिए ईडी ने आनन फानन में 14 लोगों को आरोपी बनाकर उनके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर दिया। अब ईडी इस मामले में बड़ी सूक्ष्मता से जांच कर रही है। महादेव ऐप के सहयोगी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के नाम खोलेगी। जिन्होंने रकम लेकर उनके इस काले कारोबार में सहयोग किया है। ईडी का दावा है अब उनका हिसाब किताब होगा। जल्द ही उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
दाउद के भाई से पाकिस्तान में सौरभ ने मिलाया हाथ
जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच से पता चला है कि सट्टा के बादशाह सौरभ चंद्राकर अब पाकिस्तान पहुंच गया। जहां गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई मुश्तकीम इब्राहिम कास्कर से हाथ मिला लिया है। सूत्रों के मुताबिक कास्कर के संरक्षण में ही महादेव ऐप जैसा एक सट्टेबाजी ऐप “खेलोयार’ के नाम से डेवलप किया और पाकिस्तान पहुंच गया। जिसे सिंध से लेकर पाकिस्तान के अन्य इलाको में अपने गुर्गो की मदद से चला रहा है।