साहब बरसात में घर खाली करने का नोटिस दिया है, आप ही बताएं हम कहां जाएं…ग्रामीणों ने जनदर्शन में लगाई गुहार

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Durg collector jandarshan साहब बरसात में घर खाली करने को बोल रहे। नोटिस से परेशान ग्रामीणों ने आबादी पट्टा दिलाने जनदर्शन में पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार सोमवार को डिप्टी कलेक्टर उत्तम धु्रव ने साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे। लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई कर आवश्यक पहल करने को कहा।

जनदर्शन में अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन कराने, आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आज 122 आवेदन प्राप्त हुए। ग्राम पंचायत बिरेझर थाना अंजोरा निवासियों ने पट्टा प्रदान करने आवेदन दिया। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि ग्रामीण परिवार पिछले 8-10 वर्षों से पंचायत की भूमि पर कच्चा मकान बनाकर निवास कर रहे हैं। इन परिवारों के पास स्वयं की कोई निजी भूमि नहीं है।

परिवारों को घर खाली करने का नोटिस दिया

भूमि स्वामित्व प्रमाण न होने के कारण ये परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। ग्राम पंचायत द्वारा हाल ही में परिवारों को मकान खाली करने का नोटिस दिया गया है, जिससे बरसात के मौसम में उनके लिए गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं, बरसात के मौसम में घर से न हटाने और पंचायत की आबादी भूमि पर पट्टा दिलाने की मांग की। इस पर डिप्टी कलेक्टर ने तहसीलदार दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

चंदखुरी के किसान पहुंचे समस्या लेकर

ग्राम चंदखुरी के कृषकों ने बताया कि उनकी कृषि भूमि ग्राम चंदखुरी नाला क्रमांक 11 के पास स्थित है। हाल ही में बनी सड़क की ऊंचाई अधिक हो जाने के कारण बरसात का पानी नाले में भरकर कृषि भूमि की ओर बहता है, जिससे वहां डूबान की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। आगामी बारिश में फसल को भारी नुकसान हो सकता है। कृषकों का कहना है कि जब सड़क निर्माण हो रहा था, तब उन्होंने इस संभावित समस्या से अवगत कराया था।

जब पिछले वर्ष खरीफ की फसल जलभराव के कारण खराब हो गई, तब भी उन्होंने निर्माण एजेंसी को पक्का नाली निर्माण के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कृषकों ने मांग की है कि स्थायी समाधान के रूप में पक्का नाली का निर्माण कराया जाए, ताकि बरसात में उनकी कृषि भूमि जलभराव से सुरक्षित रह सके। इस पर डिप्टी कलेक्टर ने एनएचएआई को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

मुर्गा दुकान की शिकायत

घासीदास निवासियों ने वार्ड 23 में अवैध निर्माण कर मुर्गा दुकान संचालित करने की शिकायत की। वार्डवासियों ने बताया कि जामुल थाना रोड पर अनावश्यक रूप से दुकान की क्षमता से ज्यादा बड़ा बोर्ड लगाकर मुर्गा दुकान संचालित किया जा रहा है। मुर्गा रखने के लिए बड़े-बड़े जालियां सड़क की ओर लगा दी गई है, जिससे राहगीरों और वाहनों की आवाजाही में रुकावट हो रही है।

इसके अतिरिक्त, नगर निगम द्वारा लगाए गए पेवर ब्लॉक पर अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया है। सड़क किनारे की नाली को भी बंद कर दिया गया है, जिससे जल निकासी बाधित हो रही है। इस पर डिप्टी कलेक्टर ने नगर निगम भिलाई को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।